जम्मू कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका, NC के हिंदू चेहरे देवेंद्र सिंह राणा ने दिया पार्टी से इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की एक बड़ी पार्टी नेशनल कॉफ्रेंस (National Conference) को रविवार को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जम्मू कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के हिंदू चेहरे कहे जाने वाले देवेंद्र सिंह राणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
इसके साथ ही पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह स्लाथिया ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस मुलाकात के पीछे उनके इस्तीफे की चर्चा थी। देवेंद्र सिंह राणा की पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से कई मुद्दों पर असहमति थी। जम्मू के हितों को लेकर उनके बीच टकराव की बातें सामने आ चुकी थी। देवेंद्र सिंह राणा के हवाले से खबरें भी आई है कि जम्मू के हितों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि दोनों के पार्टी छोड़ने की चर्चाओं के बीच फारूक अब्दुल्ला ने उन्हें जम्मू आकर मिलने के लिए कहा था, लेकिन व्यस्तता के चलते श्रीनगर पहुंचकर मिलने की बात कही। चर्चा यह भी है कि ये दोनों जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। साथ ही अगर वे बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की राह आसान हो जाएगी। दोनों का अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा वोट बैंक है। ऐसे में कहीं न कहीं एनसी को चुनावों में नुकसान हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS