जम्मू कश्मीर: पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेने पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, रखी अपनी राय

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पंचायत चुनाव को लेकर श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (National Conference chief Farooq Abdullah in Srinagar) के दौरान बड़ा बयान देते हुए साफ कहा कि अफसोस है कि हमारी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लिया।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पीसी के दौरान कहा कि हम अभी भी उग्रवाद का सामना कर रहे हैं और ईश्वर जानता है कि भविष्य में क्या होगा। इसलिए, सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक जिसे हमें देखने की जरूरत है वह है पंचायत सदस्यों की सुरक्षा क्योंकि वे पहला लक्ष्य है।
We still face militancy & God knows what will happen in the future. Therefore, one of the most important things that we need to look after is the security of panchayat members because they are the first target: National Conference chief Farooq Abdullah in Srinagar pic.twitter.com/JjAPocpemf
— ANI (@ANI) August 31, 2021
उन्होंने कहा कि उन्हें पंचायत चुनाव में भाग न लेने का मलाल है, अगली बार जरूर शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि स्थिति को बेहतर होने में अभी वक्त लगेगा। क्योंकि हमारे पड़ोस में भी स्थिति ठीक नहीं है। यह हमें प्रभावित भी करता है। यहां उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बारे में बात की। अगर पंचायत, डीडीसी सदस्य या किसी भी राजनीतिक पार्टी को काम करना है तो उसके लिए उनकी सुरक्षा बहुत जरूरी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS