J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया एक आतंकी, आईजीपी विजय कुमार ने दिया बड़ा बयान

जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच मुठभेड़ (encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकियों (terrorists) के बीच यह मुठभेड़ पुलवामा के वहीबग इलाके (Wahibagh area) हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, वहीबग इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद भारतीय सरक्षाबलों (Indian security forces) ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि पुलवामा में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान श्रीनगर के शाहिद बशीर शेख के रूप की गई है। शाहीद बशीर शेख हाल ही में नागरिक मोहम्मद सफी डार, पीडीडी विभाग के कर्मचारियों की हत्या में शामिल था। सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल, मैग्जीन और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता है कि अचानक इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आम लोगों पर हमले बढ़ गए हैं। जम्मू कश्मीर में हमलों के इस बदले ट्रेंड को भारतीय सुरक्षाबलों ने भी बहुत जल्दी भांप लिया और कार्रवाई तेज कर दी। सुरक्षाबलों के द्वारा नई रणनीति के तहत आतंकियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षाबलों ने बीते एक एक हफ्ते में ही 9 टॉप आतंकियों को मार गिराया है। आगे कहा कि नागरिक हमलों के बाद, हमने आक्रामक अभियान शुरू किया। 8 मुठभेड़ हुई और 11 आतंकवादी मारे गए।
एक जेसीओ और एक जवान शहीद
आपको जानकारी के लिए बता दें आज जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस एनकाउंटर में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) और एक सेना का एक जवान शहीद हो गया। यह घटना पुंछ जिले के मेंढर इलाके की है।
फिलहाल, सुरक्षाबलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सुरक्षाबलों को गुप्त जानकारी मिली थी कि मेंठर इलाके में उसी गिरोह के आतंकवादी छिपे थे, जिन्होंने सोमवार को एक मुठभेड़ में सेना के जवानों पर हमला किया था। जिनमें 5 जवान शहीद हो गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS