JNU Protest: पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे छात्रों के साथ बैठक, यूनिवर्सिटी ने कहा कक्षाओं में लौटें छात्र

JNU Protest: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। जेएनयू के छात्र बुधवार को लाठी चार्ज के विरोध में दिल्ली पुलिस मुख्यालय का घेराव करने जा रहे थे। उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद अब उन्हें अब पुलिस मुख्यालय लेकर जाया गया है। पुलिस मुख्यालय पर जेएनयू के दिव्यांग छात्रों के साथ बैठक की गई है।
Mandeep S Randhawa, Delhi Police PRO after meeting representatives of Jawaharlal Nehru University (JNU) visually challenged forum at Police Headquarters, ITO: They have given us a memorandum in which they raised few issues. We assured them all their issues will be taken care of. pic.twitter.com/dTU2eOAfjU
— ANI (@ANI) November 20, 2019
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता मंदीप एस रंधावा ने कहा कि दिव्यांग छात्रों के साथ बैठक हुई है। उनकी तरफ से कुछ मुद्दो को लेकर मांग पत्र दिया गया है। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा।
दूसरी तरफ जेएनयू की तरफ से बुधवार दोपहर इसके संबंध में अपील की गई है। यूनिवर्सिटी ने अपील की है कि छात्र अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करें। विरोध प्रदर्शन को छोड़कर कक्षाओं में लौटें। ताकि जेएनयू की शैक्षणिक गतिविधी सामान्य हो सकें।
तीन सदस्यीय समिति की बैठक
छात्र संघ ने एचआरडी मंत्रालय की 3 सदस्यीय समिति के साथ बैठक की है। शास्त्री भवन में सौहार्दपूर्ण बैठक में छात्रों के विचारों का जायजा लिया। फीस मुद्दों के समाधान के लिए जेएनयू परिसर में शुक्रवार को छात्रों से मिलने के लिए सहमत हुए।
The High Power Committee of MHRD met the #JNU students today and took stock of views of students in a cordial meeting at Shastri Bhawan. They agreed to meet the students again on Friday in #JNU campus to find solutions to the current issues. pic.twitter.com/vhLo97Vhr5
— Ministry of HRD (@HRDMinistry) November 20, 2019
जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्रों के खिलाफ फीस बढ़ोतरी पर संसद मार्च निकालने के दौरान विरोध करने वाले छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद छात्र संघ ने मांग की है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई प्रशासनिक या कानूनी कार्रवाई नहीं की जाए। इस मुद्दे को लेकर कल राज्यसभा में लेफ्ट ने उठाया, लेकिन हंगामा देख, सभापति ने सदन को स्थगित कर दिया। लेफ्ट ने कहा कि छात्रों की आवाज को दबाने की कथित पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी और फीस बढ़ोतरी पर रोलबैक की मांग छात्र कर रहे हैं।
छात्र संघ के अध्यक्ष आइश घोष ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव के साथ एक बैठक की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि वो छात्रों के खिलाफ कोई प्रशासनिक कार्रवाई शुरू ना करे। जेएनयू में तोड़फोड़ को लेकर प्रत्येक छात्र को 10 से 11 नोटिस मिले हैं कि उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS