Video: शरजील इमाम को दिल्ली लाते समय पत्रकारों के साथ हाथापाई, वीडियो आया सामने

Video: शरजील इमाम को दिल्ली लाते समय पत्रकारों के साथ हाथापाई, वीडियो आया सामने
X
Video: पटना एयरपोर्ट पर शरजील इमाम को दिल्ली लाते वक्त पुलिस और मीडिया कर्मियों में झड़प हो गई। दिल्ली पुलिस देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरजील इमाम को दिल्ली ला रही थी

देश विरोधी नारे लगाने वाले शरजील इमाम को आज पटना एयरपोर्ट से दिल्ली लाया गया है। इससे पहले कल जहानाबाद कोर्ट ने शरजील इमाम को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया था। आज पुलिस पटना एयरपोर्ट पर शरजील इमाम को दिल्ली लाने के लिए पहुंची थी उसी दौरान पुलिस ने वहां मौजूद पत्रकारों के साथ हाथापाई की।

पुलिस द्वारा हुई हाथापाई का एक वीडियो भी आया है, जिसमें पुलिस और पत्रकारों के बीच झड़प होती दिख रही है। पुलिस और पत्रकारों के बीच हुई झड़प में एएनआई के कैमरा पर्सन समेत चार पत्रकार चोटिल हुए हैं।

इससे पहले शरजील इमाम का देश विरोधी नारे वाला वीडियो सामने आया था जिसमें वो उत्तर भारत को देश के अन्य हिस्सों से अलग करने की बात कह रहे थे। इस विवादित बयान के बाद दिल्ली पुलिस समेत तीन अन्य प्रदेश की पुलिस शरजील इमाम की तालाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के भाई से कड़ी पूछताछ के बाद शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था।


Tags

Next Story