Jodhpur: जोधपुर में दिल दहला देने वाली घटना, रिश्तेदार ने 6 महीने की बच्ची समेत 4 को जिंदा जलाया

Jodhpur Burnt Alive: जोधपुर (Jodhpur) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां आपसी रंजिश के कारण एक ही परिवार के 4 लोगों को जिंदा जला दिया (Burned Alive) गया है। हत्यारों ने इतनी दरिंदगी दिखाई की छह महीने के मासूम को भी नहीं छोड़ा और उसे भी जिंदा जला दिया। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई थी, लेकिन कोई भी उनकी जान का सहारा नहीं बन सका और चारों की जान चली गई। आज यानी बुधवार सुबह चारों के शव आंगन में पड़े मिले। इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही ओसियां पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
गला रेतने के बाद जिंदा जलाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला ओसियां तहसील (Osian Tehsil) के चौराई गांव का है। घटना की जांच के लिए पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम (Forensic Team) भी मौके से सबूत जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि यह घटना मंगलवार रात करीब 3 बजे की है। परिवार के सभी लोग घर के बाहर सो रहे थे, तभी हत्यारे आए और पहले तो धारदार हथियार से सभी का गला रेत दिया। इसके बाद सभी को घसीटते हुए आंगन में लेकर और जिंदा जला दिया। अगली सुबह जब आस-पास के लोगों ने घर से धुंआ उठता देखा, तो वह घर के अंदर गए। वहां उन्होंने देखा कि सभी के शव जल रहे हैं।
पूरी तरह से जला बच्ची का शव
एएसआई अमना राम ने बताया कि मरने वालों की पहचान 55 वर्षीय पूनाराम, उसकी 50 वर्षीय पत्नी भंवरी, 24 वर्षीय बहू धापू और धापू की 6 महीने की बेटी के रूप में हुई है। बच्ची का शव पूरी तरह से जल गया है। वहीं, अन्य तीन के शव का 30 प्रतिशत जले हैं। पुलिस का कहा कि परिवार के लोग खेती कर अपना गुजारा चलाते थे, यह घटना क्यों हुई है। अभी इसके कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस हत्यारों की जांच करने में जुटी है।
रिश्तेदार ने की हत्या
बता दें कि परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि परिवार का ही सदस्य है। हत्यारा मृतक के भाई भेराराम का भतीजा पप्पूराम है। उसने पहले तो कुल्हाड़ी से चारों को मारा और फिर उसे जला दिया।
ये भी पढ़ें...NIA raids : NIA ने की रतलाम में रेड ,जयपुर बलास्ट के मास्टरमाइंड इमरान के फार्म हाउस पर मारा छापा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS