जोधपुर हिंसा: सीएम अशोक गहलोत ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, 4 मई की आधी रात तक लगा कर्फ्यू

जोधपुर हिंसा: सीएम अशोक गहलोत ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, 4 मई की आधी रात तक लगा कर्फ्यू
X
बीजेपी विधायक सूर्यकांत व्यास के घर के बाहर बदमाशों ने बाइक में आग लगा दी। इस मामले के बाद सीएम गहलोत ने बैठक बुलाई।

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में देर रात झंडा-लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ बवाल थमा नहीं और सुबह होते ही नमाज के बाद हिंसा बढ़ गई। जोधपुर में सोमवार आधी रात को दो समुदायों के बीच हुआ बवाल हुआ। दो गुट आमने-सामने हो गए, जिसमें देर रात जालोरी गेट चौराहे पर दोनों ओर से पथराव हुआ। इसके बाद मंगलवार सुबह ईद की नमाज के बाद जोधपुर के जालोरी गेट इलाके में एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इस मामले के बाद सीएम गहलोत ने बैठक बुलाई। तीन को हिरासत में ले लिया है। हिंसा के बाद जोधपुर में कर्फ्यू लगा दिया है। 4 मई तक लागू रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर में हुई ईद पर इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। गहलोत ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जोधपुर में प्रेम और भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने की एक मार्मिक अपील करता हूं।

जानकारी के लिए बता दें कि जोधपुर के जालोरी गेट इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। हिंसा के दौरान 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी जालोरी गेट पहुंचे। उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

Tags

Next Story