Joshimath crisis: PMO की हाईलेवल मीटिंग खत्म, केंद्र बोला- हर स्थिति से निपटने को तैयार बचाव दल

उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में मंडरा रहे खतरे पर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक की नजरें बनी हुई हैं। रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने जोशीमठ के ताजा हालातों पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। जोशीमठ में प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है।
जोशीमठ के ताजा हालातों पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के दौरान जोशीमठ से प्रधानमंत्री कार्यालय को इसकी जानकारी दी। केंद्र सरकार ने कहा कि जोशीमठ संकट पर हर स्थिति से निपटने को बचाव दल तैयार हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि देश के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम द्वारा भूस्खलन के कारणों का पता लगाया जा रहा है और इसके कारणों का पता लगाने के बाद जो भी बचाव के लिए जरूरी होगा। वह यहां किया जाएगा। तत्काल प्रभाव से नागरिकों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और स्थानीय प्रशासन इसके लिए लगातार काम कर रहा है। इस समीक्षा बैठक में उत्तराखंड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS