जेपी नड्डा ने 'डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंदिर' का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया, बोले जांच में नहीं छोड़ेंगे कसर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने रविवार को केरल में कासरगोड नए बने जिला समिति कार्यालय भवन 'डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंदिर' का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया है। इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने केरल में सोने की तस्करी पर भी सवाल उठाए हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि हालांकि हम केरल में पावर में नहीं हैं लेकिन भाजपा का इरादा ये ही रहा है कि हम कैसे केरल के विकास के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि हर जगह सोने का रंग पीला होता है। लेकिन केरल में सोने का रंग लाल है। हमें इसे समझना होगा। उस आईटी अधिकारी और सीएम के निजी सचिव के बीच क्या रिश्ता है? 2 दो दिन पहले मैंने देखा कि सीएम ने पीएम को पत्र लिखा और कहा कि जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चााहिए।
हमारे यहां हिन्दी में कहावत है कि 'चोर की दाढ़ी में तिनका', कहीं न कहीं मुख्यमंत्री का कार्यालय भी इसमें शामिल है। मैं केरल के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भारत सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी और सारे तथ्यों को साथ लाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS