Puducherry Election 2021 जेपी नड्डा ने पुडुचेरी में तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती को दी श्रद्धांजलि, 23 सीटों का किया दावा

पुडुचेरी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा दौरे पर हैं। इसी दौरान रविवार को उन्होंने तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साथा।
पुदुचेरी में बीजेपी अध्यक्ष प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 35 सालों के कांग्रेस शासन के दौरान 52 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे रह रही है। वाजपेयी के समय में पुदुचेरी को 70 फीसदी अनुदान दिया गया था। जब वी नारायणस्वामी, जो अब सीएम हैं, केंद्रीय मंत्री बने तो इसे घटाकर 30 फीसदी कर दिया गया। आपका उत्साह मुझे एक स्पष्ट संकेत देता है कि आप इसे 23 प्लस बनाने जा रहे हैं। विधानसभा सीटों को लेकर दावा किया।
When V Narayanaswamy was a minister in Government of India, he waived off the loan of Rs 5,000 crores of Jharkhand but he didn't waive off the loan of Puducherry and now he is CM. This kind of justice he did with Puducherry: BJP chief JP Nadda in Puducherry https://t.co/e8SeKoUyi1 pic.twitter.com/fmu3g9sUjM
— ANI (@ANI) January 31, 2021
आगे कहा कि आप देखेंगे कि विकास होगा और पुडुचेरी भ्रष्टाचार मुक्त होगा। पुडुचेरी बदलेगी और कमल खिलेंगे। जब वी नारायणस्वामी भारत सरकार में मंत्री थे, उन्होंने झारखंड के 5 हजार करोड़ रुपये के ऋण को माफ कर दिया था। लेकिन उन्होंने पुडुचेरी के ऋण को माफ नहीं किया और अब वे सीएम हैं। इस तरह का न्याय उन्होंने पुदुचेरी के साथ किया।
पुडुचेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि भारत अब 14 देशों को वैक्सीन मुहैया करा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया है कि दुनिया में जिसे भी स्वदेशी वैक्सीन चाहिए। हम उन्हें वैक्सीन मुहैया कराएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं और उन्हें ये विश्वास दिलाता हूं कि आपके समर्थन के साथ हम पुडुचेरी में बदलाव की शुरुआत करेंगे। पुडुचेरी में कमल खिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS