जेपी नड्डा बोले पहले किसान गुलामी के दौर में थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आज़ाद

जेपी नड्डा बोले पहले किसान गुलामी के दौर में थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आज़ाद
X
श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास की तरफ से जो कमल संदेश का जो विशेषांक निकाला गया है उसके लिए में न्यास के सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पीएम मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर कमल संधेश स्पेशल एडिशन आर्किटेक्ट ऑफ न्यू इंडिया का विमोचन किया है। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हम सेवा सप्ताह मना रहे हैं। कई तरह के सेवा कार्यक्रम इस दौरान चलाए जा रहे हैं।

हेल्थ प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर करोड़ों कार्यकर्ता सेवा कार्य कर रहे हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास की तरफ से जो कमल संदेश का जो विशेषांक निकाला गया है उसके लिए में न्यास के सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं। मोदी जी बाल्यकाल से आज तक उनके द्वारा किए गए कार्यों, उनके फैसलों को लेकर प्रकाश इसमें डाला गया है। राजनीति में कई सरकारें हमने देखी हैं। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में कार्य, हम और पूरी दुनिया जो देखती है, वो सिर्फ कोई कार्यक्रम या पॉलिसी लागू कराने तक ही नहीं है, बल्कि उन्होंने राजनीतिक कल्चर को भी बदला है। किसी ने क्या सोचा था कि आजाद भारत में करीब 18,000 गांव, 2.5 करोड़ लोग बिना बिजली के रहते थे, दो वक्त की रोटी तक कई लोगों को नहीं मिल पाती थी, गंभीर बीमारी से बचने के लिए कोई माध्यम नहीं था।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत, जनधन खाते, ये सब उन लोगों के लिए थे, जिनका कोई नहीं था। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हम एपीएमसी से किसानों को बाहर लाएंगे, essential commodities act में जंग लग गया है, उसे हम बदल डालेंगे। मोदी जी ने ये आज करके दिखाया है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो बिचौलियों की भाषा बोल रहे हैं, किसानों की नहीं। पहले किसान गुलामी के दौर में थे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि इससे हम किसानों को आजाद करते हैं। किसान चाहे अनाज मंडी से अपनी फसल बेचे या देश के किसी कोने में अपनी फसल बेचे, उसको आजादी है, ये इन विधेयक में है।

इसके साथ ही एपीएमसी भी चलेगा, agriculture produce market committee भी चलेगा। जो उसमें जाना चाहते हैं, जा सकते हैं। इसके साथ-साथ एमएसपी भी चलेगी। लेकिन बिचौलियों के साथ मिले लोग ये कोशिश कर रहे हैं कि किसानों को गुमराह किया जाए। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में है कि कभी pressure politics में नहीं आना है। जो लोगों के लिए उचित है, उसे करने में कोई कोताही नहीं बरतनी है। लोगों के हित के लिए सभी कार्य करने हैं।

Tags

Next Story