गंगोत्री में जेपी नड्डा बोले- पीएम मोदी ने 42 हजार करोड़ रुपये ओआरओपी के माध्यम से सैनिकों के घर में पहुंचाए

गंगोत्री में जेपी नड्डा बोले- पीएम मोदी ने 42 हजार करोड़ रुपये ओआरओपी के माध्यम से सैनिकों के घर में पहुंचाए
X
जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी आदरणीय दीदी लता जी हम सभी के बीच नहीं रही। लता जी ने संगीत की दुनिया में स्थान तो बनाया ही, साथ ही वो ममता, मानवता की प्रतीक थी।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022): भारतीय जनता पार्टी (BJP- बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) उत्तराखंड (Uttarakhand) के दौरे पर हैं। जेपी नड्डा ने आज गंगोत्री (Gangotri) के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने विरोधियों पर निशाना साधा।

जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी आदरणीय दीदी लता जी हम सभी के बीच नहीं रही। लता जी ने संगीत की दुनिया में स्थान तो बनाया ही, साथ ही वो ममता, मानवता की प्रतीक थी। इसलिए उनका व्यक्तित्व संगीत के साथ ही बहुत बड़ा था। आज ऐसी महान आत्मा हम सभी के बीच नहीं रही, इससे देश शोकाकुल है।

इसके बाद जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक का सालाना हेल्थ कवरेज दिया है। उत्तराखंड में इस योजना के साथ-साथ अटल आयुष्मान योजना भी चल रही है जिसमें भी सालाना 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज दिया जा रहा है।

ओआरओपी की डिमांड 1971-72 में उठी थी, आज मोदी जी ने 42 हजार करोड़ रुपये ओआरओपी के माध्यम से सैनिकों के घर में पहुंचाए हैं और 1.16 लाख उत्तराखंड के सैनिक हैं जिनके घर में सुविधा पहुंचाई गई है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश भर में करीब 10 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त बांटे गए हैं। वहीं उत्तराखंड में 3.65 लाख गैस कनेक्शन बांटे गए हैं। ये महिलाओं का सशक्तिकरण है।

बता दें कि जेपी नड्डा ने आज विधानसभा गंगोत्री से प्रत्याशी सुरेश चौहान जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उससे पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किए। इस दौरान जनता का अपार जनसमर्थन भाजपा के विजय संकल्प को दोहराने के लिए संकल्पित दिखा।

Tags

Next Story