जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को बताया Loser, कहा - आपके जैसा हारा हुआ इंसान केवल फेक न्यूज ही फैला सकता है

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को बताया Loser, कहा - आपके जैसा हारा हुआ इंसान केवल फेक न्यूज ही फैला सकता है
X
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप जैसा Loser केवल फेक न्यूज फैला सकता है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप जैसा Loser केवल फेक न्यूज फैला सकता है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि आपने और आपकी मां ने आज तक देश के साथ सिर्फ विश्वासघात ही किया है।

आपका करियर फेक न्यूज पर आधारित

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा कि अकुशलता के राजकुमार बिना पढ़े ही किसी भी आर्टिकल को शेयर कर देते हैं। RTI दूसरे आरटीआई के बारे में जानकारी के लिए है। लेकिन राहुल गांधी इसकी पारदर्शिता पर हमला बोलते हैं। उन्होंने कहा कि ये स्वाभाविक है कि आपका पूरा करियर फेक न्यूज फैलाने पर केंद्रित क्यों है।

देश को दिया धोखा

उन्होंने कहा कि पीएमएनआरएफ को स्थाई स्थान देकर उसके पैसे को पारिवारिक ट्रस्ट में भेजना आपके परिवार का इतिहास रहा है। इतना ही नहीं आपने और आपकी मां ने चीन से पैसे लेकर हमारे देश को भी काफी दुख पहुंचाया है।

पीएम पर सबको भरोसा

उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके विचारों पर पूरा भरोसा है। जिस प्रकार से पीएम केयर्स को भारी संख्या में सपोर्ट मिला, उससे पीएम पर देशभर के लोगों का भरोसा साफ दिखाई देता है। लेकिन जिस वक्त कोरोना को हराने के लिए पूरा देश एकजुट हुआ, उस वक्त आपके जैसा एक Loser केवल फेक न्यूज ही फैला सकता है।


Tags

Next Story