JP Nadda Telangana Rally: सीएम केसीआर पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, बोले- उनकी राजनीति तुष्टिकरण वाली

JP Nadda lashed out at CM KCR: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है। सभी पार्टियों के नेताओं का प्रचार प्रसार जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने सीएम केसीआर और बीआरएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर ने और उनके परिवार ने तेलंगाना को पीछे धकेल दिया है, केसीआर ने केवल अपने परिवार की परवाह की और परिवार के लिए काम किया। अब समय आ गया है कि वोट के जरिए उन्हें जवाब दिया जाए। यह परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई है और यह सिर्फ तेलंगाना तक ही सीमित नहीं है, यह भारत में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ाई है।
'बीजेपी शासित राज्यों ने वैट घटाया'
उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी तेलंगाना के विकास के लिए पैसा भेजते हैं। दूसरी ओर एक परिवार उस पैसे का दुरुपयोग करता है और भ्रष्टाचार में लिप्त होता है। यह सुनिश्चित करते हुए कि उस पैसे का उपयोग विकास के लिए नहीं किया जाता है। बीजेपी शासित राज्यों ने वैट घटाया है। लेकिन तेलंगाना सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम नहीं कीं। इसलिए तेलंगाना के किसानों को डीजल की ऊंची कीमतें चुकानी पड़ रही हैं। तेलंगाना में मुद्रास्फीति सबसे अधिक 8.5% है।
'बीआरएस भ्रष्टाचार की जननी'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी लोगों की संतुष्टि के लिए काम करते हैं। दूसरी ओर, केसीआर तुष्टिकरण के लिए काम करते हैं। उन्हें महंगाई और विकास से कोई मतलब नहीं है। वह केवल वोट चाहते है और इसके लिए वह धर्म का उपयोग करता है। नड्डा ने कहा कि एक विशेष समुदाय को 4% असंवैधानिक आरक्षण मिला है और केसीआर ने इसे बढ़ाकर 12% करने का प्रस्ताव दिया है। बीआरएस भ्रष्टाचार की जननी है, यह भ्रष्टाचार की जड़ है और यह तेलंगाना को लूट रहा है। यह धरणी पोर्टल का उपयोग करके गरीबों की जमीन हड़प रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Telangana Election 2023: तेलंगाना में Congress-BRS पर भड़के अमित शाह, पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का लगाया आरोप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS