जुदाई 2 : जब जूनियर के प्यार में पड़ी सीनियर अफसर पहुंच गई प्रेमी के घर, बोली - मुझे अपना पति दे दो

जुदाई 2 :  जब जूनियर के प्यार में पड़ी सीनियर अफसर पहुंच गई प्रेमी के घर, बोली - मुझे अपना पति दे दो
X
भोपाल में जहां एक सीनियर महिला अधिकारी अपने जूनियर अधिकारी के प्यार में जुदाई सह ना सकी और उसके बाद वह अपने प्रेमी के घर पहुंच गई।

मध्य प्रदेश की राजधानी में एक अजीबोगरीब मामला लॉक डाउन के दौरान सामने आया। जहां एक सीनियर महिला अधिकारी अपने जूनियर अधिकारी के प्यार में जुदाई सह ना सकी और उसके बाद वह अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। उसकी पत्नी से बोली कि मेरा सब कुछ मुझसे ले लो। लेकिन अपना पति मुझे दे दे। फिलहाल मामला फैमिली कोर्ट में पहुंच गया है।

23 साल पहले फिल्म जुदाई की कहानी एक बार फिर से दिखाई दी। जहां एक 57 साल की महिला अधिकारी को अपने एक 45 साल के जूनियर से प्यार हो गया लॉक डाउन के बीच दोनों की कई दिनों से मुलाकात नहीं हुई। जिसके बाद वह जुदाई ना सह सकी और इसके बाद वह अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। जहां उसने कहा कि मेरी सारी संपत्ति ले लो और मुझे अपना पति दे दो।

बता दें कि महिला एक ऊचे पद पर हैं और उनके पति की 10 साल पहले मौत हो गई थी। इस बीच लॉक डाउन के दौरान दोनों मिल नहीं पा रहे थे। ऐसे में महिला को अपने सहकर्मी की कमी खल रही थी।

जानकारी के लिए बता दें कि बीती 17 अप्रैल को जब महिला पप्रेमिका अपने प्रेमी सहकर्मी से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गई। तो उसकी पत्नी देखकर भड़क गई। जिसके बाद उसकी पत्नी ने महिला से जाने प्रेमिका से जाने के लिए कहा। लेकिन उसने जाने से मना कर दिया। जिसके बाद उसने उसके बहू बेटी को भी बुलाया और साथ-साथ पुलिस को भी फोन कर दिया।

इस दौरान बीच-बचाव में पति ने भी कहा कि वह महिला को अकेला नहीं छोड़ सकता है। जिसके बाद मामला और ज्यादा बिगड़ गया।

Tags

Next Story