Junagarh Building Collapse: गुजरात के जूनागढ़ में बारिश के कारण गिरी बिल्डिंग, कई लोग दबे

Junagarh Building Collapse: गुजरात में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में आज यानी सोमवार को बारिश के कारण गुजरात में बड़ा हादसा हो गया है। गुजरात के जूनागढ़ में तेज बारिश के कारण एक बिल्डिंग जमींदोज हो गई। इस बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बिल्डिंग गिरने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है, लोगों में चीख-पुकार मची है। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया गया है।
#WATCH | Gujarat | A two-storeyed building collapsed in Junagadh. Several feared trapped. Further details awaited. pic.twitter.com/nxVeU0njSn
— ANI (@ANI) July 24, 2023
जूनागढ़ के अलावा अमरेली में भी बाढ़ की स्थिति
बता दें कि यह हादसा दातार रोड के कडियावाड के पास हुआ है, जो शहर के व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले इलाकों में है। पूछताछ के बाद पता चला कि यहा बिल्डिंग काफी पुरानी हो गई थी। गुजरात का जूनागढ़ जिला मूसलाधार बारिश के चलते जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। जिले में शनिवार को भी जबरदस्त बारिश हुई है। इससे जलजमाव और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण अमरेली जिले के अलावा जूनागढ़ में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ने लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए गुजरात के तट पर मछुआरों को 26 जुलाई तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है। आईएमडी ने यह चेतावनी मुख्य रूप से कच्छ के जखाऊ से सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव तक फैले गुजरात तट तक के लिए है।
ये भी पढ़ें...Weather Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश, हरिद्वार में बाईपास रोड बंद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS