टीएमसी ने बीजेपी पर लगाया हिंसा का आरोप, कहा- त्रिपुरा में 'जंगल राज' कायम है और 'लोकतंत्र' चरमरा गया

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की त्रिपुरा इकाई ने राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिपुरा निकाय चुनाव (Civic Polls) में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
तृणमूल कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग को एक ई-मेल किया है। जिसमें लिखा है कि तृणमूल कांग्रेस ने सुबह से ईवीएम में खराबी और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा के 20 से अधिक मुद्दों को उठाया था, लेकिन उनमें से केवल दो का ही अब तक समाधान किया जा सका है।
यह भी कहा कि अधिकारियों के फोन नंबर उपलब्ध नहीं हैं। अधिकारियों को आधिकारिक तौर पर प्रदान किए गए नंबरों पर बार-बार कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा, क्योंकि नंबर पहुंच से बाहर आ रहे हैं। यह भी आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ सरकार द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है। त्रिपुरा में "जंगल राज" कायम है और "लोकतंत्र चरमरा गया है।
त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम (एएमसी) और 13 अन्य नगर निकायों के लिए गुरुवार को चुनाव हो रहे हैं। 36 उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद शेष 222 सीटों के लिए कुल 785 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य भर में अगरतला नगर निगम (51 वार्ड), 13 नगर परिषद और छह नगर पंचायतों सहित शहरी स्थानीय निकायों में कुल मिलाकर 334 सीटें हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS