देश के 50वें CJI होंगे Justice DY Chandrachud, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सरकार से की सिफारिश

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित (Chief Justice Justice UU Lalit) ने मंगलवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) को अपना उत्तराधिकारी और भारत का नया सीजेआई (CJI) नामित किया। जस्टिस चंद्रचूड़ अब अगले महीने नौ नवंबर को देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे।
जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता भी सीजेआई रह चुके हैं, इसलिए ऐसा पहली बार होगा जब पिता के बाद बेटा भी देश के चीफ जस्टिस का पद संभालेगा। दरअसल मौजूदा मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी यानी देश के अगले सीजेआई के रूप में केंद्र सरकार (Central Government) को न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की है। केंद्र को पत्र भेजने से पहले चीफ जस्टिस यूयू ललित ने आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सभी जजों की बैठक बुलाई थी।
परंपरा के अनुसार देश के वर्तमान CJI सरकार को अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करते हुए एक औपचारिक पत्र भेजते हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सीजेआई यू यू ललित से अगले सीजेआई के नाम की सिफारिश करने को कहा था। UU ललित का कार्यकाल 8 नवंबर तक है। परंपरा के अनुसार, CJI सरकार को दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश के नाम की सिफारिश करता है। अभी में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जस्टिस यूयू ललित के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ जज हैं।
यह एक तरह की परंपरा है, जिसके अनुसार मुख्य न्यायाधीश, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त करने पर, सेवानिवृत्ति (Retired) से लगभग एक महीने पहले एक सीलबंद लिफाफे में अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करते हैं। हालांकि, मुख्य न्यायाधीश अपने बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश के नाम की सिफारिश करते हैं, जिसके बाद सरकार उनकी नियुक्ति करती है। चीफ जस्टिस यूयू ललित का 74 दिनों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। वह 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 9 नवंबर को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो साल के लिए देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। मौजूदा नियम के मुताबिक जस्टिस चंद्रचूड़ 11 नवंबर को अपने 65वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त (Retired) होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS