IGI एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ की शिकायतों को लेकर सिंधिया का बड़ा एक्शन, किया औचक निरीक्षण, देखें Video

IGI एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ की शिकायतों को लेकर सिंधिया का बड़ा एक्शन, किया औचक निरीक्षण, देखें Video
X
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से लगातार भीड़भाड़ की शिकायतें मिलने के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यह औचक निरीक्षण किया।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को अचानक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर पहुंचे। दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से लगातार भीड़भाड़ की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते सिंधिया ने यह औचक निरीक्षण किया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें दिशा-निर्देश दिए। उनके अचानक एयरपोर्ट पहुंचने से हर कोई हैरान रह गया। पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सुरक्षा जांच से लेकर बोर्डिंग गेट तक भारी भीड़ से यात्री परेशान हैं। इन शिकायतों के बाद सिंधिया ने खुद एयरपोर्ट जाने का फैसला किया।

गौरतलब है कि सिंधिया ने यात्रियों की ओर से लगातार उड़ान में देरी की शिकायतों पर चर्चा के लिए पिछले सप्ताह हितधारकों के साथ बैठक की थी। इस दौरान मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा था कि 'हम एयरलाइंस के साथ पीक ऑवर्स की रवानगी को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।' इस पर उड्डयन मंत्री ने कहा था कि वह खुद एयरपोर्ट पर जांच व्यवस्था का जायजा लेंगे।

बता दें एयरपोर्ट पर इतनी भीड़ होती है कि लोग इसकी तुलना मछली बाजार, सरोजिनी नगर बाजार और यहां तक कि नर्क से भी करने लगे हैं। शो हाईवे ऑन माई प्लेट (HOMP) के होस्ट रॉकी सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को टैग कर और भीड़ को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "Welcom To Hell (नर्क में आपका स्वागत है) हवाई अड्डे के अंदर आने में 35 मिनट लगते हैं। विस्तारा जाने में सिर्फ 25 मिनट लगते हैं। इतनी लंबी सुरक्षा लाइन है। इतनी भीड़ है कि लोग अंदर जाने की उम्मीद ही छोड़ चुके हैं।

Tags

Next Story