काबुल एयरपोर्ट पर आज सुबह फिर दागे गए रॉकेट, धुआं-धुआं हुआ शहर

काबुल एयरपोर्ट पर आज सुबह फिर दागे गए रॉकेट, धुआं-धुआं हुआ शहर
X
जानकारी के अनुसार, एक वाहन से इन रॉकेट्स को निशाना बनाया गया था। इन रॉकेट्स के की वजह से अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठ रहे हैं, कई जगह आग भी लगी है।

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालात दिन-व-दिन खराब होते जा रहे हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास सोमवार यानी आज सुबह फिर 6:40 बजे रॉकेट्स (rockets) से हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार, एक वाहन से इन रॉकेट्स को निशाना बनाया गया था। इन रॉकेट्स के की वजह से अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठ रहे हैं, कई जगह आग भी लगी है।

जबकि दर्जनों वाहनों (vehicles) को नुकसान पहुंचा है। ये किसने दागे हैं इसकी अभी जानकारी नहीं है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट के पास विश्वविद्यालय (university) के किनारे से एक वाहन से रॉकेट दागे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई रॉकेट्स को काबुल एयर फील्ड डिफेंस सिस्टम (Kabul Air Field Defense System) ने नाकाम कर दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 31 अगस्त 2021 तक अमेरिकी सेना को काबुल छोड़ना है। इससे पहले काबुल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (international airport) और आसपास के इलाके को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पहले भी काबुल एयरपोर्ट आत्मघाती हमला (Suicide attack) किया गया था। इस आत्मघाती हमले में अमेरिकी 13 सैनिकों समेत करीब 200 लोगों की मौत हुई थी जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

इसके बाद अमेरिकी सेना ने एयर स्ट्राइक (air strike) कर इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के आतंकियों को निशाना बनाया था। इसके बाद बीते रविवार को एक बार फिर अमेरिकी सैनिकों (America Army) ने एयर स्ट्राइक की जिसमें 3 बच्चों समेत नौ आम लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अमेरिका के द्वारा पहले ही अलर्ट जारी किया गया था कि 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट पर कई हमले किए जा सकते हैं।

Tags

Next Story