कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को दी चुनौती, बोले साबित करें कृषि बिलों से किसानों को होगा नुकसान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कृषि बिलों को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती दी है। कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साबित करें कि कृषि क्षेत्र से संबंधित दो विधेयक किसानों को नुकसान पहुंचाएंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि संसद में विधेयकों के पारित होने के बाद टीएमसी पार्टी बेचैन हो गई है। क्योंकि, टीएमसी पार्टी बिचौलियों को संरक्षण देती है जो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से वंचित करते हैं। यह बिचौलिए किसानों का फायदा छीन लेते हैं।
कैलाश विजयवर्गीय कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि ये विधेयक किसानों को एमएसपी से वंचित करेंगे और देश को भुखमरी की कगार पर ले जाएंगे। ममता बनर्जी साबित करें कि कृषि क्षेत्र से संबंधित दो विधेयक किसानों को नुकसान पहुंचाएंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कृषि बिल संसद में पारित हाल ही में हुए हैं। बिल के पारित होने के बाद, छोटे और हाशिए पर पड़े किसान अपनी उपज को देश में कहीं बेच सकते हैं और इससे उनकी आय में वृद्धि होगी। इससे टीएमसी का नेतृत्व चिंतित हो गया, क्योंकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्टी द्वारा समर्थित सोसाइटी बहुत कम दाम पर सीधे किसानों से उपज खरीदती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैलाश विजयवर्गीय ने ये बातें पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में संवाददाता सम्मेलन में कहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS