कैलाश विजयवर्गीय बोले- BJP ऑफिस में सिक्योरिटी रखना होगा तो अग्निवीरों को दूंगा प्राथमिकता, विपक्ष ने बोला हमला

भारत सरकार (India Government) द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देशभर में घमासान जारी है। अग्निपथ योजना के विरोध में युवा सड़कों और रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर उतर आए हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अग्निवीर को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसके बाद से विवाद ने और तूल पकड़ लिया है।
इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर भाजपा कार्यालय (BJP Office) में सुरक्षा गार्ड (Security Guards) रखना होगा तो हम उसमें भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश की तीनों सेनाओं के अध्यक्षों का सुझाव है न कि राजनीतिक फैसला। जिसके बाद इस योजना को लाया गया है। कारगिल युद्ध (Kargil War) के बाद कमीशन की ओर से सरकार को दी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि हमारे देश के जवानों की उम्र कम की जाए और तब से यह सिलसिला करीब 20 साल से चल रहा है।
#WATCH मुझे अगर बाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी रखनी होगी तो मैं एक अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा, आप भी कर सकते हैं... लोगों को सेना के जवानों पर भरोसा है: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय pic.twitter.com/Vtkr65sUp8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022
यह एक दिन का फैसला नहीं है। लेकिन जिस तरह से कांग्रेस (Congress) अपने बयानों से देश को जलाना चाहती है। यह अच्छा निर्णय नहीं है। वही विजयवर्गीय के इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) और बीजेपी सांसद वरुण गांधी ( Varun Gandhi) समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने निशाना साधा है। अपने बयान पर हंगामा करने के बाद विजयवर्गीय ने ट्वीट कर सफाई दी, ''अग्निपथ योजना से निकले अग्निवीर निश्चित रूप से प्रशिक्षित और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध होंगे।
सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद, वह जिस भी क्षेत्र में जाएगा, उसकी उत्कृष्टता का उपयोग किया जाएगा। मेरा स्पष्ट रूप से यही मतलब था।" उन्होंने आगे कहा, "टूलकिट गिरोह (Toolkit Gang) से जुड़े लोग मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर कर्मवीरों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं। यह देश के कर्मवीरों का अपमान होगा। देश इस टूलकिट गिरोह (Toolkit Gang) की राष्ट्रीय नायकों और धार्मिक नायकों के खिलाफ साजिशों से अच्छी तरह वाकिफ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS