कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम ममता बनर्जी की फोटो शेयर की, टीएमसी ने किये तीखे प्रहार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में सीएम ममता बनर्जी कुछ महिलाओं के साथ खाना बनाते हुए दिख रही हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने फोटे के कैप्शन में लिखा कि जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है! वो अभी से शुरू कर दिया!
जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 31, 2020
वो अभी से शुरू कर दिया! pic.twitter.com/8bj63tlxTJ
कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने निशाना साधा है। टीएमसी की लोकसभा सासंद ने कल्कली घोष दस्तीदार ने कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कल्कली घोष दस्तीदार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विजयवर्गीय की टिप्पणी गलत है और भाजपा के असली रंग दिखाओ। यदि आप एक महिला हैं और आपके पास एक्टीव राजनीति में शामिल होने की आकांक्षाएं हैं। तो याद रखें, हमारा देश भाजपा से इस तरह की गलतफहमी से ग्रस्त है जो महिलाओं को रसोई में वापस भेजने का प्लान बनाते हैं। कैलाश विजयवर्गीय के परिवार में महिलाओं के सम्मान की कमी की कल्पना नहीं की जा सकती।
If you are a woman & you have aspirations to join active politics, remember - our country is plagued with MISOGYNISTS from @BJP4India like these who plan to send women back to the kitchen.
— Dr. KakoliGDastidar (@kakoligdastidar) January 2, 2021
Can't imagine the lack of respect that women in @KailashOnline's family must be facing! https://t.co/fdtdCCwOOp
कल्कली घोष दस्तीदार के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. शशि पंजा ने कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। डॉ. शशि पंजा ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए लिखा कि भाजपा ने फिर से अपना असली रंग दिखाया है। कैलाश विजयवर्गीय ऐसा भारत की एकमात्र सीएम पद पर बैठी महिला के बारे में सोचते हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि हमारी महिलाएं उनके शासन में सुरक्षित नहीं हैं। इससे पहले कि आपको गलतफहमी फिर से हो, अपने आप को चायवाले की याद दिलाएं जो अब आपका बॉस है।
.@BJP4India shows their true colors again!
— Dr. Shashi Panja (@DrShashiPanja) January 2, 2021
This is what they think of the only sitting female CM in India.
No wonder our women are not safe under their rule!
Before your misogyny strikes again, remind yourselves of the Chaiwala who's now your boss! ☺ https://t.co/M9TRNu4ffG
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS