कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर कैलाश विजयवर्गीय बोले- गटर से निकले और नाले में जाकर गिरे, टीएमस पर भी साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP- भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने और बंगाल (Bangal) में होने वाले उपचुनाव को लेकर टीएमसी सरकार (TMC Government) पर निशाना साधा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीते मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव होने की संभावना 1 प्रतिशत भी नहीं है।
दिलीप घोष ने जो बोला है वो इसीलिए कि वहां चुनाव निष्पक्ष होंगे ही नहीं। वहां पोलिंग बूथ पर कब्जे होंगे, मतदाताओं को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा,एक तरीके से चुनाव पर कब्जा होगा।
इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान से राजनीतिक बयानबाजी तेज होने की उम्मीद है। कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कोई अगर गटर से निकले और नाले में जाकर गिरे तो उसके प्रति बस सहानुभूति हो सकती है।
कोई अगर गटर ने निकले और नाले में जाकर गिरे तो उसके प्रति बस सहानुभूति हो सकती है: कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर कैलाश विजयवर्गीय https://t.co/AQfdm0iell
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2021
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल में उपचुनाव होने जा रहे हैं। भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं और भाजपा ने उनके खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।
बता दें कि बीते मंगलवार को पश्चिम बंगाल में भवानीपुर उपचुनाव से संबंधित एक याचिका को कलकत्ता हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि भवानीपुर सीट पर उपचुनाव तय तारीख 30 सितंबर को ही कराया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS