CAA : मद्रास यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिले अभिनेता कमल हासन, छात्रों की आवाज दबाने को लोकतंत्र के लिए बताया खतरा

साउथ फिल्मों के अभिनेता और MNM के अध्यक्ष कमल हासन चेन्नई में उन छात्रों से मिले जो नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि मद्रास यूनिवर्सिटी के छात्र नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के प्रदर्शन को समर्थन करने आए कमल हासन ने कहा कि मुझे अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। जब तक मैं जिन्दा रहूंगा मैं खुद को एक छात्र ही कहता रहूंगा। मैंने अब जब पार्टी शुरू की है तो मेरा फर्ज भी बनता है कि मै इसमें आऊं।
Kamal Haasan: I am not allowed to go inside. Till I die, I will call myself a student, I have come here in that capacity to be their defender. I will keep voicing whether or not I have started a party and now that I have started a party it becomes my duty to be here. https://t.co/pkdsv1MFxP pic.twitter.com/56Kpn9AFHu
— ANI (@ANI) December 18, 2019
नेता अभिनेता कमल हासन ने इससे पहले कहा था कि छात्रों को उन लोगों से ज़रूर सवाल करने चाहिए जो सत्ता में बैठे हैं। उन सवालों को दबाना मतलब लोकतंत्र खतरे में है। कमल हासन ने कहा कि ज़रूरी मुद्दों को उठाने के लिए छात्र होना ज़रूरी नहीं होता, मै इस समाज में एक स्थाई छात्र हूं।
CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कई शैक्षणिक संस्थानों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। लेकिन गृहमंत्री का मानना है कि देश में कई यूनिवर्सिटी है और हर जगह ऐसा नहीं है, कुछ संस्थानों में इसका विरोध हो रहा है। विपक्ष इसको लेकर भ्रम फैला रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS