कमलनाथ का बड़ा दावा, कहा- 2024 के चुनाव में राहुल होंगे PM का चेहरा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Congress leader Kamal Nath) ने शुक्रवार को 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में न सिर्फ विपक्ष का चेहरा होंगे, बल्कि प्रधानमंत्री पद के चेहरा भी होंगे।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सत्ता की राजनीति नहीं जनता की राजनीति करते हैं, ऐसे नेता को देश की जनता स्वत: ही गद्दी पर बिठा देती है। यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा हो सकते हैं, तो कमलनाथ ने कहा, ''जहां तक 2024 के चुनावों की बात है, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सिर्फ विपक्ष का चेहरा नहीं हैं, बल्कि प्रधानमंत्री का चेहरा भी हैं। " उनके अनुसार, "विश्व के इतिहास में किसी भी व्यक्ति ने 3500 किलोमीटर से अधिक पैदल यात्रा नहीं की है।
भारत देश के लिए जितनी शहादत गांधी परिवार ने दी है, उतनी किसी परिवार ने नहीं दी है।" वही कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब 'भारत जोड़ो यात्रा' दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से होकर गुजर रही थी तो बीजेपी (BJP) ने दुष्प्रचार किया कि महाराष्ट्र में यात्रा फेल हो जाएगी। महाराष्ट्र में जब यात्रा को और समर्थन मिला तो कहा गया कि हिंदी भाषी क्षेत्र में उसे दक्षिण भारत जैसा समर्थन नहीं मिल पाएगा, लेकिन मध्य प्रदेश पहुंचकर यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
उन्होंने यह भी कहा अब तो सबने राजस्थान और उसके बाद दिल्ली में भी देख लिया है कि राहुल जी कि यात्रा कितनी लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' में न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, बल्कि आम जनता और विशेषकर युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' राजनीतिक यात्रा नहीं है। इस यात्रा का मकसद भारत को तोड़ने वाली और नफरत को खत्म करने वाली ताकतों को परास्त करना है। जहां तक चुनाव की बात है तो यह तय है कि मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से काम कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS