US: उपराष्ट्रपति पद पर जीत की ओर बढ़ रही भारत की बेटी, अधीर रंजन ने कहा सरकार शुरू करे भव्य स्वागत की तैयारी

अमेरकी राष्ट्रपति चुनाव का पासा इस बार रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस में एंट्री करने के लिए राष्ट्रपति चुनाव की जीत से बस कुछ ही दूर पर है।
इस चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन की जीत से भारत मूल की बेटी इतिहास रचने वाली है। जिसके लिए भारतीय लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार को कमला हैरिस के भव्य और शानदार स्वागत की तैयारी करनी चाहिए।
कमला हैरिस की जीत का तामिलनाडु में बेसब्री से इंतजार
भारतीय मूल की होने के नाते हमें इस बात का गर्व है कि भारत की बेटी अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रही है और भविष्य में वह अमेरिका की राष्ट्रपति भी बन सकती हैं। भारतीय मूल की कमला हैरिस दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं।
#Bharat_ki_beti @KamalaHarris is destined to lead the oldest democracy in the world USA as a Vice President and a probable President of that great country in the near future,
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) November 7, 2020
(1/2)
इसके लिए भारत में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर इस जीत का इंतजार तामिलनाडु में बेसब्री से देखने को मिल रही है। बता दें कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु की रहने वाली थीं।
चुनावी जीत पर जो बाइडेन का दावा
उधर, जो बाइडेन ने भी दावा किया है कि इस बार चुनावी जंग में वहीं किंग बनने जा रहे हैं। जो बाइडेन अबतक 264 इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके हैं। अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए उन्हें मात्र 6 वोट और चाहिए। वे कई राज्यों में आगे चल रहे हैं।
जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार अमेरिका की सत्ता जो बाइडेन के हाथों में जाने वाली है।
दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र में कमला को मौका
वहीं, अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव पर अमेरिका के साथ-साथ भारत के लोगों का भी नजर बना हुआ है। इस चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन की जीत से भारत मूल की बेटी इतिहास रचने वाली है। जिसके लिए भारतीय लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है।
कमला हैरिस अगर अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनती है तो वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र में अपना अध्याय को शुरू करेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS