अमेरिका: राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन का पहला साल पूरा, बोले- कमला हैरिस 2024 में भी मेरे साथ रहेंगी दौड़ में

अमेरिका (United States) में राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन (Joe Biden) पहला साल पूरा हो गया है। इस मौके पर आयिजत प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने कहा कि साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में भी यदि मैं फिर मैदान में उतरा तो कमला हैरिस (Kamala Harris) मेरे साथ दौड़ में शामिल होंगी। इससे पहले बीते साल दिसंबर के महीने में कमला हैरिस ने कहा था कि उन्होंने और जो बाइडन ने अभी 2024 के चुनाव के बारे में विचार नहीं किया है। यह अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि यदि जो बाइडन दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे तो उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी।
वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक साक्षात्कार में कमला हैरिस से जो बिडेन के फिर से चुनाव लड़ने की बारे में पूछा गया। तो उन्होंने जावब दिया कि मैं इसके बारे में नहीं सोचती, न ही हमने इसके बारे में बात की है। बता दें कि हैरिस इतिहास में पहली अश्वेत और एशिया मूल की पहली महिला हैं, जो अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनीं हैं।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, शुरुआत में तो कमला हैरिस को जो बाइडन की उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था। पर बाद में प्रेस में नकारात्मक इमेज और कथित शिथिलता एंव प्रशासन में उनके महत्व को लेकर संदेह पैदा होने लगा। इसके अलावा अल्पसंख्यकों को मतदान के अधिकार और अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर प्रवासी संकट जैसे कुछ जटिल मामलों से निपटने में उनकी हताशा के चलते हैरिस की छवि पर असर पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS