बीजेपी ने कंगना रनौत को पार्टी ज्वाइन करने का दिया ऑफर, एक्ट्रेस की मां ने अमित शाह से कहा - धन्यवाद

बीजेपी ने कंगना रनौत को पार्टी ज्वाइन करने का दिया ऑफर, एक्ट्रेस की मां ने अमित शाह से कहा - धन्यवाद
X
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कंगना को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर भी दिया। इसके अलावा कंगना की मां ने भी अमित शाह को धन्यवाद कहा है।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कंगना को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर भी दिया। इसके अलावा कंगना की मां ने भी अमित शाह को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा है कि अगर कंगना को सिक्योरिटी नहीं दी जाती तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था।

कंगना ने दिया ये जवाब

रामदास आठवले ने कहा कि कंगना रनौत अभी राजनीति में शामिल नहीं होना चाहती हैं। उन्होंने कहा है कि वो समाज में एकता लाना चाहती हैं। साथ ही कंगना ने कहा कि उनकी एक फिल्म भी आने वाली है जो दलित समाज पर आधारित है। वो समाज से इस जातिप्रथा को निकाल फेंकना चाहती हैं।

रामदास आठवले ने कहा कि इस वक्त कंगना रनौत राजनीति में नहीं आना चाहती हैं। हालांकि अगर वो कभी भी अपना मन बदलती हैं और बीजेपी या आरपीआई में शामिल होना चाहती हैं, तो हम उनका स्वागत करेंगे।

कंगना की मां ने अमित शाह से कहा - धन्यवाद

कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने कहा कि उनकी बेटी के साथ महाराष्ट्र सरकार ने जो भी किया, वो काफी निंदनीय है। हालांकि वो इस बात से काफी खुश हैं कि पूरा देश कंगना के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मुझे मेरी बेटी पर गर्व है कि वो हमेंशा सच के साथ खड़ी रहती है।

उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने कंगना को सिक्योरिटी दी, वरना कंगना के साथ कुछ भी बुरा हो सकता था।।



Tags

Next Story