कंगना रनौत के विवाद पर प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी ने पूछा 'ये कहां आ गए हम, सुनें पूरी चर्चा

महाराष्ट्र सरकार और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच का विवाद अब राष्ट्रीय हो गया है। कंगना का यह विवाद जस्टिस फॉर सुशांत राजपूत से ड्रग्स के मायाजाल से होते हुए अवैध निर्माण ढहाने तक पहुंच गया है। कंगना रनौत ने जिस तरह से महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया उसे भी किसी नजरिए से उचित नहीं ठहराया जा सकता। इस पर डॉ हिमांशु द्विवेदी का कहना है कि 'हम ये कहां आ गए' हैं। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के अविवेक को तर्कसंगत ढंग से निर्देशित करना ही राजनीति है।
इस समय देश में चल रही राजनीतिक चर्चा पर प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने निशांत वर्मा (राजनीतिक विश्लेषक), डॉ हिमांशु सिंह (करणी सेना के प्रवक्ता), बृज मोहन श्रीवास्तव से चर्चा की। इससे पहले डॉ हिमांशु द्विवेदी ने कंगना रनौत, देवेंद्र फडणवीस और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान सुनवाया। कंगना रनौत ने मुंबई पहुंचकर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके कहा कि उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है तूने माफिया के साथ मेरा घर तोड़ कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक़्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता और मुझे लगता है तुमने मुझ पर बहुत बड़ा अहसान किया है, मुझे पता था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी आज मैंने महसूस किया है। मैं अपने देशवासियों को जगाऊंगी क्योंकि मुझे पता था कि ये हमारे साथ होगा तो लेकिन ये मेरे साथ हुआ है इसका कोई मतलब है, कई मायने है। उद्धव ठाकरे अच्छा हुआ कि ये क्रूरता मेरे साथ हुई क्योंकि इसके कुछ मायने हैं...जय हिंद, जय महाराष्ट्र।
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया था कि जो बात गलत है उसको गलत ही कहना चाहिए। लेकिन उस बात से महाराष्ट्र का जितना अपमान होता है या महाराष्ट्र पुलिस का जितना अपमान होता है उतना ही अपमान सरकार का हो रहा है। जितनी कार्रवाई सरकार कर रही है उस कार्रवाई के कारण महाराष्ट्र का पूरे देश में अपमान हो रहा है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र सरकार के आचरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। महाराष्ट्र सरकार के आचरण की उन्होंने निंदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा हिमाचल की बेटी कंगना रनौत ने अपनी आवाज को बुलंद किया था। सरकार ने कंगना रनौत के खिलाफ बदले की भावना से यह कार्रवाई की है। प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी के साथ इस चर्चा को देखिए और समझिए की राजनीति का स्तर कहां पहुंच गया है। हमें किन मुद्दों पर बात करने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS