कंगना रनौत के घर के बाहर हुई फायरिंग, बुलाई पुलिस

कंगना रनौत के घर के बाहर हुई फायरिंग, बुलाई पुलिस
X
कंगना रनौत के घर के बाहर गोली चलने की आवाज से सनसनी मच गई। इसके बाद कंगना ने पुलिस बुलाई और छानबीन करने को कहा।

कंगना रनौत के घर के बाहर गोली चलने की आवाज से सनसनी मच गई। इसके बाद कंगना ने पुलिस बुलाई और छानबीन करने को कहा। बता दें कि कंगना ने इन दिनों सुशांत के केस में कई बड़े-बड़े लोगों पर सीधा हमला बोला है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हे भी जान का खतरा हो सकता है।

पटाखों की आवाज नहीं

पीटीआई के अनुसार, कंगना रनौत ने अपने मनाली वाले घर के बाहर पटाखे जैसी आवाज सुनकर पुलिस बुला ली। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंगना ने पटाखे की आवाज का खंडन करते हुए कहा है कि लॉकडाउन में कौन पटाखे जलाएगा। उन्होंने कहा है कि दो बार लगातार फायरिंग जैसी आवाज हुई। इससे बाकी लोग भी डर गए।

कंगना ने उठाए हैं कई सवाल

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कंगना रनौत ने कई बड़े-बड़े लोगों का नाम लिया है। सूत्रों के मुताबिक, कंगना ने आदित्य ठाकरे का भी नाम इस मामले में लेते हुए कहा है कि अगर किसी दिन मैं अपने कमरे में फांसी लगाकर झूलती हुई दिखूं, तो उसे मेरा सुसाइड न माना जाए।

Tags

Next Story