PM को खुला खत लिखने वालों पर 62 शख्सियतों का पलटवार, कंगना बोलीं- पहली बार सही दिशा में जा रहा देश

PM को खुला खत लिखने वालों पर 62 शख्सियतों का पलटवार, कंगना बोलीं- पहली बार सही दिशा में जा रहा देश
X
देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर हाल ही में 49 लोगों ने मोदी सरकार को पत्र लिखा था। जिनमें फिल्म, साहित्य, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं समेत कई दिग्गज शामिल थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। वहीं अब 61 दिग्गज हस्तियों ने उस पत्र के जवाब में खुला खत लिखा है। इनमें कंगना रनौत, प्रसून जोशी, सोनल मानसिंह, विवेक अग्निहोत्री आदि बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं।

देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर हाल ही में 49 लोगों ने मोदी सरकार को पत्र लिखा था। जिनमें फिल्म, साहित्य, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं समेत कई दिग्गज शामिल थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। वहीं अब 62 दिग्गज हस्तियों ने उस पत्र के जवाब में खुला खत लिखा है। इनमें कंगना रनौत, प्रसून जोशी, सोनल मानसिंह, विवेक अग्निहोत्री आदि बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं। पत्र में साफतौर पर पक्षपात करने, चुनिंदा घटनाओं पर गुस्सा जताने, झूठे किस्से गढ़ने का आरोप लगाया गया है।



फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि कुछ लोग गलत बातें पैदा करने के लिए अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं कि इस सरकार के तहत इस तरह की चीजें हो रही हैं। जबकि पहली बार चीजें सही दिशा में जा रही हैं।

रनौत ने आगे कहा कि हम एक बड़े मुख्य बदलाव का हिस्सा हैं, राष्ट्र की बेहतरी के लिए चीजें बदल रही हैं और कुछ लोग इससे परेशान हैं। आम लोगों ने अपने नेताओं को चुना है, जो लोगों की इच्छाओं की अवहेलना करते हैं वो लोकतंत्र के लिए सम्मान या विचार नहीं हैं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story