Kanjhawala Case: सिर, रीढ़ की हड्डी में चोट और ब्रेन मैटर गायब, 40 चोटों ने बयां की दर्दनाक हादसे की कहानी

Delhi Kanjhawala Girl Accident: दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर को दर्दनाक सड़क हादसे में हुई अंजलि की मौत के बाद इस मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। मृतका अंजलि सिंह के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बहुत सी जानकारियां सामने आई हैं। अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी खोपड़ी और सिर की हड्डियां टूट गई थीं इसके अलावा उसकी पसलियां छाती के पीछे की ओर से निकल गई थीं। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंजलि सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया था। जिसके बाद ये सब जानकारी सामने निकलकर आईं।
अंजलि सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके सिर, रीढ़, बायीं जांघ की हड्डी और दोनों फेफड़ों में गंभीर चोटों की वजह से ये हालत हुई। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि सदमे और ज्यादा खून बहने की वजह से अंजलि सिंह की मौत हुई है। अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसी तरह की 40 गंभीर चोटों का जिक्र किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, एक साथ लगी इतनी चोटें सामान्य तौर पर मौत की वजह बन सकती हैं। हालांकि, सिर, रीढ़ की हड्डी, लंबी हड्डियों और अन्य चोटों की गंभीरता भी मौत का कारण हो सकती हैं। लेकिन केमिकल एनालिसिस और बायोलॉजिकल सैंपल की रिपोर्ट मिलने के बाद दी ही यह साफ हो पाएगा की अंजलि की मौत की असली वजह क्या रही।
बता दें कि अंजलि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 40 चोटों का जिक्र किया गया है। जिनमें से ज्यादातर घाव और खरोंच के हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अंजलि का ब्रेन मैटर गायब था और दोनों फेफड़े साफ नजर आ रहे थे। इसके अलावा अंजलि के शरीर पर कोई भी ऐसा घाव नहीं पाया गया जो यौन उत्पीड़न की ओर इशारा कर रहा हो। रिपोर्ट में साफ हो गया कि अंजलि के साथ यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था। रिपोर्ट में साफ होने के बाद पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS