Kanjhawala Case: अंजलि के परिवार से मिले सिसोदिया, नौकरी का वादा, सहेली के बयान पर परिवार बोला

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के कंझावला सड़क हादसे में मारी गई अंजलि सिंह के परिवार से बुधवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की और हर संभव मदद करने का वादा किया। पीड़िता के परिवार से मंगोलपुरी में सिसोदिया ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद परिवार ने बयान जारी किया है। सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब 12 किलोमीटर तक कार के साथ खींचे जाने के बाद 20 साल की अंजलि की मौत हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निधि ने आरोप लगाया कि वह नशे में थी और जब वह गाड़ी चला रही थी, तो वह अपने होश में नहीं थी। परिवार ने कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट असामान्यता नहीं पाई गई है। शरीर के कई अंग अभी भी गायब हैं। मस्तिष्क अभी भी गायब है। मस्तिष्क खंजावाला इलाके में हादसे के वक्त अलग हो गया था। अंजलि के एक रिश्तेदार ने कहा कि अंजलि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शराब का जिक्र नहीं है।
अंजलि के एक रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह चौरसिया ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि कुल 40 चोटें थीं। पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि उसके शरीर में एंटीमॉर्टम इंजरी (उसकी मौत से पहले की चोटें) थीं। यह कैसे संभव है कि जब दो दोस्त एक साथ थे और उसे कोई चोट नहीं आई, वह भाग गई। परिवार ने कहा कि दिल्ली पुलिस अभी तक अंजलि का दिमाग बरामद नहीं कर पाई है। यह हत्या है। उसके शरीर पर चोट के 40 निशान थे। जिनमें से 20 से 25 खरोंच के निशान थे और मौत के बाद 14 से 15 चोटें थीं।
क्या है पूरा मामला?
नए साल यानी 1 जनवरी 2023 को सुबह कंझावला इलाके में एक कार ने स्कूटी सवार अंजलि सिंह नाम की लड़की को टक्कर मार दी थी। और फिर वह गाड़ी के साथ 10 से 12 किलोमीटर तक खींचते हुए चली गई। जिसकी वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 12 किलोमीटर तक घसीने के बाद उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। अंजलि का शव नग्न हालत में पुलिस ने बरामद किया था। घटना में शामिल पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्तर कर लिया था और घटना के दौरान मृतका की एक ओर सहेली निधि भी साथ थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS