Kanjhawala Case: पहली बार सामने आया पीड़िता की मां का बयान, बोलीं- 'मैं किसी निधि को नहीं जानती'

Kanjhawala Case: पहली बार सामने आया पीड़िता की मां का बयान, बोलीं- मैं किसी निधि को नहीं जानती
X
पीड़िता अंजलि की मां और नानी का भी इस मामले में बयान सामने आया है। इससे पहले अंजलि के मामा ने अंजलि की हत्या का आरोप लगाया था।

दिल्ली के कंझावला सड़क हादसे में लगातार नए नए बयान सामने आ रहे हैं। अब पीड़िता अंजलि की मां और नानी का भी इस मामले में बयान सामने आया है। इससे पहले अंजलि के मामा ने अंजलि की हत्या का आरोप लगाया। दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने में एफएसएल टीम पहुंच चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि की मां ने कहा कि मैं निधि को नहीं जानती हूं। मैं कभी नहीं देखा निधि को। निधि के शराब वाले बयान पर मां ने कहा कि वह कभी शराब नहीं पीती थी। वह कभी घर पर शराब पीकर भी नहीं आई। वहीं मामा ने कहा कि वह निधि को नहीं जानते। जहां तक शराब की बात है तो ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आ जाता। ये घटना 1.30 से 2 बजे के बीच हुई है। होटल में निधि ने लड़कों को बुलाया, पूरी घटना के पीछे निधि है।

वहीं अंजलि की नानी ने कहा कि उन्हें निधि के बयान पर भरोसा नहीं है। हमें किसी पर भरोसा नहीं, निधि झूठ बोल रही है। हम निधि को नहीं जाते हैं। अंजलि सिंह, जिनकी मौत ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। जब उसे कार के साथ घसीटा गया। तब वे मदद के लिए चिल्ला रही थी, उनकी दोस्त निधि ने कहा कि वह दुर्घटना के दौरान उनके साथ थी। दोस्त निधि ने पुलिस को बताया कि वह निराश हो गई और घर चली गई। उसने कहा कि घर पहुंचते ही उसने अपनी मां और दादी को सब कुछ बता दिया था।

Tags

Next Story