UP में कंझावला कांड, डंपर से तीन किलोमीटर तक घिसटती रही महिला, आग लगने से जिंदा जली

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले (Banda district) से दिल्ली (Delhi) के कंझावला कांड (Kanjhawala case) जैसा ही एक मामला सामने आया है। बांदा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में मवई बुजुर्ग गांव के बाईपास पर डंपर की स्कूटी से टक्कर हो गई। इसमें स्कूटी सवार महिला डंपर में फंस गई और करीब तीन किलोमीटर तक महिला स्कूटी सहित घिसटती रही। जिसके चलते स्कूटी में आग लग गई और महिला जिंदा जल गई।
इस मामले की जानकारी गुरुवार को पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि घर्षण के कारण डंपर और स्कूटी में आग लग गई, जिससे महिला की जलकर मौत हो गई। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (SHO) श्यामबाबू शुक्ला के मुताबिक, कृषि विश्वविद्यालय बांदा में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक पुष्पा सिंह (35) बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे सब्जी खरीदकर अपनी स्कूटी से जा रही थीं, तभी रास्ते में मवई बुजुर्ग गांव के बाईपास के नजदीक एक डंपर ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी।
शुक्ला के अनुसार, टक्कर से पुष्पा सिंह डंपर के अगले हिस्से में फंसकर स्कूटी समेत करीब तीन किलोमीटर तक घिसटती चली गईं। इससे स्कूटी और डंपर में आग लग गई और सिंह जिंदा जल गईं। उन्होंने बताया कि डंपर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है, जबकि महिला के अधजले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली की मवई बुजुर्ग गांव के बाईपास पर एक डंपर की स्कूटी से टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार महिला डंपर में फंस गई और करीब तीन किलोमीटर तक स्कूटी सहित घिसटती रही। जिसके चलते स्कूटी में आग लग गई और महिला जिंदा जल गई। बता दें कि इससे पहले भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर की रात कंझावला इलाके में कार से युवती को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया। जिसमें युवती की दर्दनाक मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS