Kanpur Accident: कानपुर देहात में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

Kanpur Accident: कानपुर देहात में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल
X
उत्तर प्रदश के कानपुर देहात में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं ड्राइवर समेत पांच लोग घायल बताए जा रहे है।

Kanpur Road Accident:उत्तर प्रदश के कानपुर देहात में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं ड्राइवर समेत पांच लोग घायल बताए जा रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा कानपुर के गजेनर में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार अटिगा कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक ड्राइवर और चार बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके चलते उन्हें कानपुर हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सूचना पर एसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

ड्राइवर को आई झपकी

कहा जा रहा है कि जब कार गजनेर के पामा के पास पहुंची तो ड्राइवर को झपकी आ गई। इस वजह से कार अनियंत्रित होकर पेट से टकरा गई और यह भीषण सड़क हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE Updates: आखिरी चरण में पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन


Tags

Next Story