Delhi: पटाखे जलाने को लेकर कपिल मिश्रा को दिल्ली पर गर्व, प्रदूषण को लेकर TMC MP ने BJP पर बोला हमला

Delhi: पटाखे जलाने को लेकर कपिल मिश्रा को दिल्ली पर गर्व, प्रदूषण को लेकर TMC MP ने BJP पर बोला हमला
X
Delhi Air Pollution: प्रदूषण के खतरनाक स्तर और सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध के बावजूद दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोड़े गए। अब प्रदूषण को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी पर टीएमसी एमपी ने हमला बोला है।

Delhi Air Pollution: हवा की बिगड़ती गुणवत्ता के बीच दिल्ली और एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धता बताते हुए राष्ट्रीय राजधानी में लोगों ने रविवार को दिवाली मनाई। दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे जलाने के बाद दिल्ली में धुंध की मोटी परत छा गई, जिससे पूरे शहर में भारी प्रदूषण फैल गया। इस पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पटाखे फोड़ने को लेकर कहा कि उन्हें दिल्ली पर गर्व है। वहीं, टीएमसी सांसद ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

कपिल मिश्रा बोले- दिल्ली पर गर्व

भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ये आजादी और लोकतंत्र की आवाजें हैं। जमकर आतिशबाजी करने के लिए आप पर गर्व है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। उन्होंने कहा कि ये प्रतिरोध की आवाज़ें हैं, आज़ादी और लोकतंत्र की आवाज़ें हैं। लोग बहादुरी से अवैज्ञानिक, अतार्किक, तानाशाही प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं। हैप्पी दिवाली।

टीएमसी सांसद ने की आलोचना

दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने भाजपा सांसदों और मंत्रियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पिछले 6 घंटों की लगातार आतिशबाजी के लिए दिल्ली (विशेषकर सड़क पर रहने वाले भाजपा सांसदों और मंत्रियों) को धन्यवाद। जब सत्ताधारी दल के नेता ही राजधानी के मध्य में इसका उल्लंघन कर रहे हों तो प्रतिबंध का मतलब समझ में नहीं आता। साथ ही, उन्होंने कहा कि एक्यूआई 999 पर पहुंच गया है और मशीनें इससे आगे की गणना नहीं कर सकती हैं। आशा है कि लोगों को पीड़ा और संक्रमण से जूझने से भाजपा नेताओं के लिए त्योहार का यह मौसम थोड़ा और खुशनुमा हो जाएगा।

दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी

दिल्ली के प्रमुख इलाकों में लोग पटाखे फोड़ने के लिए इकट्ठा हुए। इसकी तेजी शाम 4 बजे के बाद बढ़ गई और रविवार देर रात तक जारी रही। दिल्ली के शाहपुर जाट, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, छतरपुर, ईस्ट ऑफ कैलाश, मंदिर मार्ग और पहाड़गंज, कुछ इलाकों में पटाखों की वजह से तेज आवाजें सुनाई दीं, खासकर शाम 6 बजे के बाद।

Tags

Next Story