कपिल सिब्बल ने CAA पर डिबेट के लिए पीएम मोदी और अमित शाह को दी खुली चुनौती

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नागरिकता संशोधिन अधिनियम (सीएए) पर डिबेट के लिए उन्होंने खुली चुनौती दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया हैं जिसमें उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी, मायावती या कोई भी विपक्षी नेता को सीएए पर डिबेट करने चुनौती देता हूं।
कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को खुली चुनौती देता हूं, आप दोनों एक तरफ और मैं दूसरी तरफ, मेरे साथ डिबेट करें, आप समय और जगह तय करें और हम प्रोसीजर तय करेंगे।
पहली बार हमारे इतिहास में नागरिकता धर्म के आधार पर दी जा रही
मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं और अमित शाह से कहना चाहता हूं कि पहली बार हमारे इतिहास में नागरिकता धर्म के आधार पर दी जा रही है, इसलिए हम इस कानून का विरोध कर रहे हैं।
देशभर में एनआरसी कराया जाएगा
9 दिसंबर 2019 को अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि सीएए के पास होने के बाद देशभर में एनआरसी कराया जाएगा। इसलिए ये कहना झूठ है कि सीएए और एनआरसी में कोई संबंध नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS