जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर कपिल सिब्बल ने दी प्रतिक्रिया, दागा ये बड़ा सवाल

जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर कपिल सिब्बल ने दी प्रतिक्रिया, दागा ये बड़ा सवाल
X
जितिन प्रसाद के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी के लिए फायदे और कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी और सवाल दागे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और युवा नेता जितिन प्रसाद ने बीते बुधवार को कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जितिन प्रसाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिसके बाद कई नेताओं ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया भी दी।

जितिन प्रसाद के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी के लिए फायदे और कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी और सवाल दागे।

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हुए। इसके बाद उन्‍होंने लिखा, 'सवाल यह उठता है कि क्‍या उन्‍हें बीजेपी की ओर से 'प्रसाद' मिलेगा या उन्‍हें बस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए फंसाया गया है? ऐसे मामलों में अगर विचाधारा मायने नहीं रखती तो बदलाव आसान होता है।




भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने दिया यह बयान

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जितिन प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा तीन पीढ़ियों से कांग्रेस का साथ रहा, ये निर्णय आसान नहीं था। बहुत सोच-विचार और अंतरआत्मा की आवाज के बाद ये निर्णय लिया। आज के परिप्रेक्ष्य में भारत के सामने जो चुनौतियां हैं और देश के हित में बीजेपी और नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व सबसे सक्षम है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जितिन प्रसाद लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया।

Tags

Next Story