राहुल गांधी के बयान पर कपिल सिब्बल ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा दिये गए बयान पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का कहना है कि हमें मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि टवारे की राजनीति तो भाजपा करती है। मतदाता चाहे उत्तर भारत का हो या फिर दक्षिण भारत का सभी मतदाताओं को वोट देने की समझ है।
मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। मतदाता कहीं का भी हो उसे इज्जत देनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान पर कमेंट करने वाला कौन हूं? उन्होंने कहा है और वो ही जानते होंगे कि किस संदर्भ में कहा।
राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
जानकारी के लिए आपको बता गें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते मंगलवार को त्रिवेंद्रम में लोगों को संबोधित किया था। राहुल गांधी ने इस दौरान त्रिवेंद्रम के लोगों की तारीफ की और उन्होंने कहा कि मैं 15 साल उत्तर (अमेठी) से सांसद रहा वहां मुझे अलग किस्म की राजनीति की आदत हो गई थी।
राहुल गांधी ने कहा था कि केरल आना मेरे लिए काफी रिफ्रेशिंग रहा है। क्योंकि, मैंने देखा कि केरल के लोगों की मुद्दों में रूची है और सिर्फ ऊपरी तौर पर नहीं, उसकी गहराई में जाते हैं। राहुल गांधी के इसी बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS