कपूरथला केस: आईजी बोले- बेअदबी का कोई सबूत नहीं, हत्या की जांच जारी है, हो सकती है FIR

कपूरथला केस: आईजी बोले- बेअदबी का कोई सबूत नहीं, हत्या की जांच जारी है, हो सकती है FIR
X
रविवार को पंजाब के कपूरथला गुरुद्वारे (Kapurthala case) से हत्या का एक और ऐसा ही मामला सामने आया। अब इस मामले को लेकर जालंधर रेंज के आईजी (IG Jalandhar Range) ने बड़ा बयान दिया।

अमृतसर के गोल्डन टेंपल (Golden Temple) में कथित रूप से बेअदबी करने के प्रयास में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के 24 घंटे से भी कम वक्त के अंदर रविवार को पंजाब के कपूरथला गुरुद्वारे (Kapurthala case) से हत्या का एक और ऐसा ही मामला सामने आया। उस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले को लेकर जालंधर रेंज के आईजी (IG Jalandhar Range) ने बड़ा बयान दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जालंधर रेंज के आईजी ने कपूरथला मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारे में बेअदबी की कोशिश को लेकर भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी हुई है। इस मामले में अपवित्रता का कोई निशान नहीं मिला है। धारा 295ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस पर हमले की भी जानकारी मिली है और मारे गए व्यक्ति की जांच की जा रही है। अगर हत्या का मामला बनता है तो उसके अनुसार प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके बारे में खुद आईजी ने जानकारी दी है। वहीं इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बंद कमरे के अंदर उस व्यक्ति को एक शख्स लठ से उसे मार रहा है। वहीं एक दूसरा शख्स जानकारी दे रहा है।

साथ ही कहा कि संवेदनशील मामला होने के कारण पुलिस ने संयम बरता है। इस ममले के दौरान पुलिस और सिखों के एक समूह में हल्की झड़प भी हुई। लोगों ने आरोपी व्यक्ति को पुलिस को नहीं सौंपा था। मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा करने में कामयाब लोगों की संख्या पुलिस से ज्यादा थी। इसके अलावा स्वर्ण मंदिर में हुई घटना के बाद से लोगों में भावुकता का माहौल है। घटना कपूरथला के निजामपुर गांव की है। जहां रविवार को एक शख्स ने गुरुद्वारे में निशान साहिब को गालियां दीं और इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो भी बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Tags

Next Story