Kargil Diwas 2020: कारगिल दिवस पर इन सॉन्ग्स से महसूस करें वीर जवानों के साहस की कहानी, नम हो जाएंगी आंखें

Kargil Diwas 2020: कारगिल दिवस पर इन सॉन्ग्स से महसूस करें वीर जवानों के साहस की कहानी, नम हो जाएंगी आंखें
X
Kargil Diwas 2020: भारत कारगिल विजय दिवस के नाम से मनाता है। यह 26 जुलाई के दिन उन वीर जवानों को याद करने के लिए है।

Kargil Diwas songs: 26 जुलाई को पूरे भारत में कारगिल दिवस (विजय दिवस) धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 महीने युद्ध हुआ था। इस युद्ध में भारत ने जीत हासिल की थी। जिसे भारत कारगिल विजय दिवस के नाम से मनाता है। यह 26 जुलाई के दिन उन वीर जवानों को याद करने के लिए है। जिन्होंने अपने देश के लिए अपने प्राण देकर देश की रक्षा और गरिमा को बनाए रखा। इस बार रविवार 26 जुलाई 2020 को भारत 21 वां कारगिल विजय दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर हम आपके लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले कुछ देश भक्ति सॉन्ग्स लेकर आए हैं। जिनमें वीर जवानों के बलिदान त्याग और उनके आत्मसमर्पण की गाथाएं सुनाई देती हैं...

Kargil Diwas Songs 2020


Kargil Diwas Songs 2020


Kargil Diwas Songs 2020


Kargil Diwas Songs 2020


Kargil Diwas Songs 2020



Tags

Next Story