Earthquake: अब भूकंप के झटकों से हिला कारगिल, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 रही

Earthquake: अब भूकंप के झटकों से हिला कारगिल, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 रही
X
लद्दाख के कारगिल में रविवार सुबह भूकंप आया है। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 मापी गई है।

लद्दाख के कारगिल में रविवार सुबह भूकंप आया है। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 मापी गई है। भूकंप विभाग के मुताबिक, रविवार तड़के 3 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। खबर लिखने तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर 4.7 की तीव्रता वाले भूकंप ने रविवार को तड़के 3 बजकर 37 मिनट पर लद्दाख में कारगिल हिल उठा। कारगिल के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 433 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप का केंद्र रहा।

एनसीएस ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता वाले भूकंप ने लद्दाख के 433 किमी दूर रहा। इससे पहले गुरुवार को लद्दाख में कारगिल में तड़के सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर भूकंप और उसके बाद फिर एक और झटका दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप के कारण किसी भी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अंडमान, दिल्ली और हरियाणा में भूकंप आ चुका है। गुरुग्राम में बीते शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 4.7 रही थी। वहीं दिल्ली एनसीआर में भी 15 से 16 बार भूकंप आ चुका है। ऐसे में भूकंप विशेषज्ञों ने दिल्ली एनसीआर में बड़े भूकंप की चेतावनी दी है।

Tags

Next Story