कारगिल विजय दिवसः सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने वीडियो सॉन्ग जारी कर शहीदों को किया याद

देश की सशस्त्र सेनाएं 2019 को करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के रूप में मना रही हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी दिल्ली के मानेकशॉ केंद्र में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कारगिल ट्रिब्यूट सॉन्गः तुझे भूलेगा न तेरा हिंदुस्तान टाइटल से एक वीडियो रिलीज किया। वीडियो सॉन्ग में उन बहादुर जवानों का सम्मान किया गया है जिन्होंने युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया था।
#Kargil Victory is the #Victory of the Nation, victory of our #Courage #Valour #Sacrifice#Kargil #Tribute #Song 'An Ode to the Kargil Soldier' released at New Delhi by General Bipin Rawat #COAS on 05 July 2019. #IndianArmy #20YearsOfKargilVijay https://t.co/6Sp05ccOoC
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 5, 2019
शहीद सैनिकों को इस वीडियो सॉन्ग में श्रद्धांजलि दी गई हैं। इस गीत को प्रख्यात हिंदी गीतकार समीर अंजान के द्वारा कम्पोज किया गया है जबकि इसे शात्रदु के द्वारा गया गया है। इसका संगीत राजू सिंह ने तैयार किया है।
ऑपरेशन विजय में भारतीय सेना ने द्रास, कारगिल, बटालिक और तुर्तुक की बर्फीली पहाड़ियों से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए अभियान चलाया था। भारतीय सेना के सैनिकों ने साहस, वीरता और बलिदान से यह विजय हासिल की थी।
समारोह के दौरान उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने घोषणा की कि गीत का वीडियो क्लिप 27 जुलाई को मनाए जाने वाले कारगिल विजय दिवस के मुख्य कार्यक्रम सेपहले सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों के तहत जल्द ही सिनेमाघरों, टीवी चैनलों और इंटरनेट पर दिखाया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS