Karnatak Bypoll Results: एक बार फिर किंग मेकर बने येदियुरप्पा, कर्नाटक में 15 से 12 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

Karnatak Bypoll Results : कर्नाटक में उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। 15 सीटों में से 12 पर भाजपा ने कब्जा जाम लिया है। कांग्रेस ने जीती दो सीटें और एक अन्य के खाते में गई है।
भारतीय जनता पार्टी ने येलपुर, विजयनगर, रानीबेन्नूर, क्रिश्नाराज्पेते, केआरपुरा और चिकबल्लापुर सीट पर जीत प्राप्त कर ली है। तीन सीट 30 हजार और एक सीट 20 हजार से अधिक मतों से जीती है। जबकि कांग्रेस दो सीटों और जेडीएस एक सीट पर जीती है।
Karnatak Bypoll result Live update
* कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने उपचुनाव परिणाम के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
* कर्नाटक में 15 सीटों में से 12 सीटें भाजपा के खाते में आ गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पास दो और अन्य के खाते में एक सीट गई है।
* भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों में से 11 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि एक सीट जीत ली है। दो सीट पर कांग्रेस और 1 सीट पर जेडीएस प्रत्याशी ने बढ़त बनायी हुई है।
* कर्नाटक उप चुनाव में भाजपा 12 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों ने 2 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. 1 सीट पर निर्दलीय आगे चल रही है। जेडीएस सभी सीटों पर पीछे हो गई है।
#UPDATE Karnataka bypolls results trends: BJP leading in 12 seats, Congress leading in 2 seats, Independent leading in 1 seat, as per EC trends https://t.co/qYnc6Oqlsg
— ANI (@ANI) December 9, 2019
कर्नाटक उपचुनाव के रुझानों में बीजेपी 10 सीटों पर आगे, कांग्रेस और जेडीएस 2 सीटों पर आगे, प्रत्येक सीट पर 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं
#UPDATE Karnataka bypolls results trends: BJP leading in 10 seats, Congress & JDS leading in 2 seats each, Independent leading in 1 seat, as per EC trends; Counting underway in 15 assembly seats pic.twitter.com/I07Wv0ig0F
— ANI (@ANI) December 9, 2019
* कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों के रुझान में जेडीएस के केआर पीट आगे
* कर्नाटक उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, माउंट कार्मेल कॉलेज के एक मतगणना केंद्र के बाहर का नाजारा
कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों के रुझानों के दौरान शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस से रिजवान अरशद कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों में सबसे आगे, भाजपा येलपुर, चिक्काबल्लापुर निर्वाचन क्षेत्रों में अग्रणी, कांग्रेस शिवाजीनगर और हुनासुरु में कांग्रेस और जेडीएस केआर पीट में प्रमुख
#Karnataka bypolls results trends: BJP leading in Yellapur, Chikkaballapur constituencies, Congress leading in Shivajinagar and Hunasuru constitiencies and JDS leading in KR Pete, according to official EC trends https://t.co/zKo70qsuMN
— ANI (@ANI) December 9, 2019
कर्नाटक उपचुनाव रुझान में कांग्रेस और भाजपा एक-एक सीट पर आगे, 15 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है
कर्नाटक उपचुनाव: येदियुरप्पा सरकार की आज अग्निपरीक्षा, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे आएंगे आज, मतगणना सुबह 8 बजे होगी शुरू
इन सीटों पर उपचुनाव
बीते 5 दिसंबर को येलपुर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, यशवंतपुर, महालक्ष्मी लेआउट, चिक्काबल्लपुरा, केआर पुरम, शिवाजीनगर, केआर पेटे, हुनसुर, अथानी, कगवाड़, गोकक, हिरेकर और होसकोटे सीटों पर चुनाव हुए थे। पूर्व सीएम कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को गिराने के बाद 15 कांग्रेस जेडीएस विधायकों के चलते सरकार गिर गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव करवाने का फैसला किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS