कर्नाटक के सियासी संकट पर बोले सुरजेवाला- देश में उभर रही हॉर्स ट्रेडिंग की राजनीति

कर्नाटक की सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीस गठबंधन की सरकार पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा गए हैं। शनिवार को कर्नाटक की सत्तारूढ़ गठबंधन की सरकार पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कांग्रेस-जेडीएस के 14 विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंपा दिया है।
Bengaluru: Five Congress MLAs and three JDS MLAs, including Ramesh Jarkiholi,H Vishwanath, Pratap Gowda Patil arrive to meet Karnataka assembly speaker KR Ramesh Kumar. pic.twitter.com/ky5W6Kx9UO
— ANI (@ANI) July 6, 2019
जानकारी के मुताबिक इन विधायकों में रमेश जर्कीहोली, एच विश्वनाथ, प्रताप गौड़ा पाटिल भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जो विधायक विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे हैं उन्होंने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर दिए हैं। हालांकि खबर है कि फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष वहां पर मौजूद नहीं हैं।
वहीं इस सियासी संकट को देखते हुए कर्नाट के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और मंत्री डीके शिवकुमार ने बेंगलुरू में विधायकों और नेताओं की आपातकालीन बैठक बुलाई है।
कांग्रेस के विधायक रामालिंगा रेड्डी ने कहा कि मैं स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपने आया हूं, मुझे अपनी बेटी (कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी) के बारे में पता नहीं है। वह एक आजाद महिला हैं।
Congress MLA Ramalinga Reddy: I have come to submit my resignation to speaker. I don't know about my daughter(Congress MLA Sowmya Reddy), she is an independent woman. #Karnataka pic.twitter.com/1IvqviMfeS
— ANI (@ANI) July 6, 2019
उन्होंने कहा कि मैं पार्टी या हाईकमान में किसी को दोष नहीं देने जा रहा हूं। मुझे लगता है कि कुछ मुद्दों पर मेरी उपेक्षा की जा रही है। इसीलिए मैंने यह फैसला लिया है।
Congress MLA Ramalinga Reddy: I am not going to blame anyone in the party or the high command. I somewhere feel I was being neglected over some issues. That is why I have taken this decision https://t.co/MJJe04PqkW
— ANI (@ANI) July 6, 2019
वहीं कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि कोई भी इस्तीफा नहीं देगा, मैं उनसे (8 कांग्रेस और 3 जेडीएस विधायक जो विधानसभा स्पीकर कार्यालय पहुंचे थे) मिलने आया था।
Karnataka State minister D. K. Shivakumar: Nobody will resign, I had come to meet them(8 Congress& 3 JDS MLAs who had reached Assembly speaker office) pic.twitter.com/cwGVK895jx
— ANI (@ANI) July 6, 2019
वहीं भाजपा के सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कर्नाटक के लोगों द्वारा कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन को खारिज कर दिया गया है। लोकसभा चुनावों में गठबंधन के बावजूद, भाजपा ने भारी जनादेश हासिल किया। यह स्पष्ट रूप से लोगों के मूड को दर्शाता है। विधायक निश्चित रूप से गठबंधन के खिलाफ जनता के गुस्से का खामियाजा भुगत रहे हैं।
GVL Narasimha Rao, BJP MP: Congress-JD(S) coalition has been rejected by people of Karnataka. Despite their coalition in Lok Sabha polls, BJP won a massive mandate. It clearly shows the mood of people. MLAs certainly seem to be facing brunt of public anger against coalition. pic.twitter.com/3ygVtW4PkX
— ANI (@ANI) July 6, 2019
विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से बाहर आने के बाद कांग्रेस विधायक बीसी पाटिल ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र और उत्तरी कर्नाटक के लोगों के साथ अन्याय हुआ है।
Congress MLA BC Patil on leaving from Karnataka assembly speaker office: Injustice has been done with my constituency and injustice with the people of North Karnataka #Bengaluru pic.twitter.com/fmnF36Yi9V
— ANI (@ANI) July 6, 2019
कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों के इस्तीफों पर भाजपा नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि उन्होंने (विधायकों) सोचा कि यह पार्टी से बाहर आने का समय है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया क्योंकि उन्हें लगा कि विधायक के रूप में बने रहना उनके निर्वाचन क्षेत्र और राज्य के बड़े हित के लिए अच्छा नहीं है।
DV Sadananda Gowda, BJP on 11 Karnataka Congress-JDS MLAs submitting resignation to Speaker: They thought it's high time to come out of that party&resigned from legislators post as they felt that continuing as MLAs was not good in the larger interest of their constituency & state pic.twitter.com/Q6f6gYe8wy
— ANI (@ANI) July 6, 2019
डीवी सदानंद गौड़ा से जब पूछा गया कि क्या कर्नाटक में भाजपा सरकार बनाएगी तो जवाब में उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास सर्वोच्च अधिकार है। जनादेश के अनुसार वह हमें बुलाते हैं तो निश्चित रूप से हम सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। हम सबसे बड़ी पार्टी हैं।
DV Sadananda Gowda, BJP on being asked if BJP will form government in Karnataka: Governor is the supreme authority, as per the constitutional mandate if he calls us, certainly we are ready to form the government. We are the single largest party, we have got 105 people with us. https://t.co/Mvc95iuCPI
— ANI (@ANI) July 6, 2019
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वाई एस येदियुरप्पा ने इस पर कहा कि लोग देख रहे हैं कि डीके शिवकुमार किस तरह का बर्ताव कर रहे हैं। वह कुछ विधायकों में से एक थे जो इस्तीफा देने गए थे, यह निंदनीय है।
B. S. Yeddyurappa, BJP: People are watching the way DK Shivakumar is behaving. He tore resignation letters of some of the MLAs inside the Speaker's office, who had went to resign, it is condemnable. #Karnataka pic.twitter.com/ZGrdIYodLf
— ANI (@ANI) July 6, 2019
लोग डीके शिवकुमार के व्यवहार को देख रहे हैं। उन्होंने स्पीकर के कार्यालय के अंदर कुछ विधायकों के इस्तीफे पत्र को फाड़ दिया, जो इस्तीफा देने के लिए गए थे, यह निंदनीय है।
B. S. Yeddyurappa, BJP: People are watching the way DK Shivakumar is behaving. He tore resignation letters of some of the MLAs inside the Speaker's office, who had gone* to resign, it is condemnable. #Karnataka https://t.co/E5TF5YM0K4
— ANI (@ANI) July 6, 2019
जेडीएस के विधायक एच विश्वनाथ ने पत्रकारों को बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के अबतक 14 विधायक सरकार के खिलाफ अपना इस्तीफा दे चुके हैं। हमने अपना इस्तीफा स्वीकार करने के लिए स्पीकर को लिखा। गठबंधन सरकार कर्नाटक के लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
H Vishwanath: In Congress-JD (S) coalition government in Karnataka, 14 MLAs have resigned against the Government till now, We also met the Governor. We wrote to speaker to accept our resignation. Coalition Government did not meet the expectations of the people of Karnataka pic.twitter.com/e0hDXrpAIz
— ANI (@ANI) July 6, 2019
उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वह मंगलवार तक निर्णय ले लेंगे। इस सरकार ने अपने कामकाज में सभी को विश्वास में नहीं लिया। इसलिए हमने आज स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है।
H Vishwanath, JD(S): We have submitted resignation to the Karnataka Assembly Speaker. He assured us he will take a decision by Tuesday. This government did not take everyone into confidence in its functioning. That's why we've resigned voluntarily today https://t.co/LDotjQshHM
— ANI (@ANI) July 6, 2019
उन्होंने कहा कि हमने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है। हम किसी भी 'ऑपरेशन कमल' से प्रभावित नहीं हैं।
H Vishwanath JD(S): We've resigned voluntarily. We are not influenced by any "Operation Kamala". #Karnataka https://t.co/LDotjQshHM
— ANI (@ANI) July 6, 2019
विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने को लेकर कर्नाटक सरकार के मंत्री एचडी रेवन्ना ने कहा कि हमने इस तरह की परिस्थितियां देखी हैं, हम किसी भी चीज पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं।
Karnataka Minister HD Revanna on Congress-JD(S) MLAs submitting their resignations to the Speaker: We have seen these kind of situations, we don't want to react on anything. #Karnataka pic.twitter.com/6mFLzRf8bh
— ANI (@ANI) July 6, 2019
कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वे कुछ छोटी कहानियां बता रहे हैं, यह छोटी कहानी नहीं है कि जाएं और इस्तीफा दें। यह हम सभी के लिए चौंकाने वाला, मुझे लगता है कि अच्छी भावना उन पर हावी होंगी।
Karnataka Minister DK Shivakumar on Congress-JD(S) MLAs submitting their resignations : They are telling some small stories, this is not the story to go and resign. It is shocking for all of us, I think good sense will prevail upon them. #Karnataka pic.twitter.com/xPpsOaMHnZ
— ANI (@ANI) July 6, 2019
जेडीएस- कांग्रेस के कुछ विधायक जिन्होंने इस्तीफा दे दिया वे बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंच गए।
Karnataka: Some of the JD(S)-Congress MLAs who resigned have reached HAL Airport in Bengaluru.
— ANI (@ANI) July 6, 2019
विधायकों का इस्तीफा पत्र फाड़ने की खबरों पर डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए? उन्हें शिकायत दर्ज करने दें, अगर वे मुझे सलाखों के पीछे डालना चाहते हैं तो मैं तैयार हूं। मैंने बहुत बड़ा जोखिम लिया है।
DK Shivakumar Karnataka Minister on reports that he tore the resignation letters of some of the MLAs: Why should I not? Let them file a complaint, if they want to put me behind the bars, I'm ready. I have taken a very big risk. pic.twitter.com/8ZCBAuocoR
— ANI (@ANI) July 6, 2019
विधायकों के इस्तीफों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा कि मैं कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं करने जा रहा हूं, मैंने किसी से कुछ भी नहीं कहा है। मैं केवल निगम चुनाव के लिए खुद को तैयार करने के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर रहा हूं।
JD(S) leader and former PM HD Deve Gowda on Congress-JD(S) MLAs submitting their resignations: I'm not going to react anything, I have not spoken anything to anybody. I'm only holding my party workers meeting just to prepare ourselves for for the corporation polls. #Karnataka pic.twitter.com/gCaQq23Baj
— ANI (@ANI) July 6, 2019
कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल बेंगलुरू पहुंचे।
Karnataka Congress In-charge, K.C Venugopal arrives in Bengaluru. #Karnataka pic.twitter.com/v4xvn1yXnc
— ANI (@ANI) July 6, 2019
विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने वाले विधायकों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
Bengaluru: Congress workers protest outside the Congress office against the MLAs who submitted their resignations to the Assembly Speaker, today. #Karnataka pic.twitter.com/EPkELe8DVb
— ANI (@ANI) July 6, 2019
कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी के सी वेणुगोपाल कर्नाटक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया के आवास पर पहुंचे।
Bengaluru: Karnataka Congress In-charge, K.C Venugopal arrives at Karnataka Congress Legislature Party leader Siddaramaiah's residence. #Karnataka pic.twitter.com/te7TPP4Mbz
— ANI (@ANI) July 6, 2019
कांग्रेस-जेडीएस के 10 विधायक मुंबई रवाना हो गए हैं। कांग्रेस के 3 विधायक रामालिंगा रेड्डी, एस.टी. सोमशेखर और मुनिरत्ना पीछे रह गए हैं।
Karnataka: 10 Congress-JD(S) MLAs have left for Mumbai. 3 Congress MLAs Ramalinga Reddy, S.T. Somashekar, & Munirathna have stayed behind. https://t.co/2DkV6Zuikx
— ANI (@ANI) July 6, 2019
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने के इच्छुक कई विधायक लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं। मुझे विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे और पार्टी का समर्थन करेंगे। मैं बेंगलुरु जा रहा हूं। मैं वहां की जमीनी स्थिति को देखने के बाद आगे की टिप्पणी करूंगा।
Mallikarjun Kharge: Many of the MLAs who want to leave Congress have been associated with the party for a long time. I've faith that they'll stay with us & support the party. I'm going to Bengaluru. I'll make further comments after looking at the ground situation there.#Karnataka pic.twitter.com/2EgSY8gC0Y
— ANI (@ANI) July 6, 2019
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि देश में हॉर्स ट्रेडिंग की राजनीति ऊभर रही है।
Randeep Surjewala, Congress: A new symbol of horse trading politics has emerged in the country, MODI - Mischievously Orchestrated Defections in India. pic.twitter.com/JqzLi9tFf6
— ANI (@ANI) July 6, 2019
कर्नाटक जेडीएस के प्रमुख एचके कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय को दिया है, वह उचित समय पर निर्णय लेंगे। वर्तमान में सरकार सुरक्षित है। वे हमारे पास ही आएंगे, कोई नहीं जाएगा।
HK Kumaraswamy Karnataka JDS chief on Congress-JDS MLAs submitting resignation to Speaker: They've put their resignations at office of Speaker, he'll take decision at an appropriate time. At present the government is safe, it's safe now. They will come back to us, no one will go. pic.twitter.com/casPzbJ8MW
— ANI (@ANI) July 6, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS