कर्नाटक में बारिश का कहर, बेलगावी में घर की दीवार के नीचे दबकर एक नाबालिग की मौत- जानें राज्य के हालात

देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून सीजन (Monsoon season) में जमकर बरसात हो रही है। जिस कारण कुछ राज्यों में बारिश और बाढ़ की वजह से हालात खराब हो गए हैं। इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश और बाढ़ (rain and flood) से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बारिश से संबंधित घटनाओं में 99 लोगों की मौत हो चुकी है। अब ताजा मामला कर्नाटक से सामने आया है।
कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी (Belagavi) में भारी बारिश के कारण एक घर की दीवार का एक हिस्सा गिर गया। दीवार के नीचे दबकर एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। घटना बेलगावी जिले के खानापुर तालुक के चुनचुनवाड़ा गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान अनंत पशेट्टू के रूप में हुई है। इसी के साथ राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 30 के पार पहुंच गई है।
कर्नाटक में हो रही भारी बारिश
कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में जुलाई के महीने में भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हाल ही में ऐलान किया भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त बुनियादी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को बहाल करने के लिए तत्काल सहायता के रूप में 500 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।
इसके अलावा सीएम का कहना है कि राज्य के सभी जिलों से बारिश से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मंगी जाएगी। रिपोर्ट को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत राहत के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के अगले हफ्ते उत्तर कन्नड़ और बेलगावी जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की उम्मीद है।
कर्नाटक में बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 33 लोगों की मौत
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्नाटक के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के कारण फसलों और घरों को काफी नुकसान हुआ है। जबकि कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसके अलावा कई जगह पर लैंडस्लाइड की घटना भी सामने आईं हैं। राज्य में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS