कर्नाटक : आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, 9 अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी

कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति के मामले में 9 अधिकारियों के खिलाफ 11 जिलों के 28 ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी चल रही है। छापेमारी के इस अभियान में एंटी करप्शन ब्यूरो के 52 अधिकारी और 172 स्टाफ लगे हुए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एसीबी की छापेमारी के दौरान मैसूर में CESCom के अधीक्षण इंजीनियर (Superintendent Engineer) केएम मुनिगोपाल राजू के घर पर नगदी, गहने, महंगी घड़ियां और सोने के बर्तन बरामद किए गए हैं।
A team of 52 officers and 172 staff of Anti Corruption Bureau today conducted raids and search related to disproportionate assets against nine officers at 28 places in 11 districts: Anti Corruption Bureau, Karnataka
— ANI (@ANI) March 9, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी जिन अधिकारियों पर की जा रही है, उसमें- सुब्रमण्य के वद्दार, कृष्णगौड़ा, चन्नवीरप्पा, हन्मांथा शिवप्पा चिक्कन्ननवारा, राजू पट्टर, केएम मुनिगोपाल राजू, विक्टर सिमॉन, के सुब्रमण्यम और के एम प्रथम आदि शामिल हैं। यह सभी अधिकारी अलग-अलग विभागों में तैनात हैं, इन सभी के खिलाफ एसीबी में शिकायत थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS