Karnataka Election: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, जगदीश शेट्टार की सीट से इस कैंडिडेट को किया खड़ा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बीजेपी ने सोमवार को 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। बीजेपी ने अपने अनुभवी नेता अरविंद लिंबावली को महादेवपुरा सीट से हटा दिया, और उनकी जगह उनकी पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली को मैदान में उतारा। कांग्रेस के संपर्क में होने की अफवाहों के बीच, 2008 से इस सीट से विधायक रहे अरविंद लिंबावली को बीजेपी ने टिकट देने की पेशकश की थी। महादेवपुरा पिछले साल तब सुर्खियों में आया था जब भारी बारिश के कारण इस निर्वाचन क्षेत्र के कई इलाके पानी में डूब गए थे। यह कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों और हाउसिंग सोसाइटी का भी घर है।
इन उम्मीदवारों को भी दिया टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने हुबली-धारवाड़ मध्य विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश भाजपा महासचिव महेश तेंगिंकई को मैदान में उतारने की फैसला किया है। वहीं, हेब्बल से पूर्व मंत्री कट्टा सुब्रमण्य नायडू के बेटे कट्टा जगदीश को चुनावी मैदान में उतारा है। कोप्पल से लोकसभा के सदस्य रहे कराडी संगन्ना की बहू मंजुला अमरेश को कोप्पल विधानसभा की सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। कर्नाटक चुनाव के नामांकन में मात्र दो दिन बचे हुए हैं और पार्टी शिवमोगा व मानवी सीट के बारे में पार्टी अभी तक कोई निर्णय नहीं कर सकी है।
The Central Election Committee of the BJP has decided the names of 10 candidates, in the third list, for the ensuing general elections to the legislative assembly of Karnataka. pic.twitter.com/cYteSJETf2
— BJP (@BJP4India) April 17, 2023
जगदीश शेट्टार ने थामा कांग्रेस का हाथ
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा से टिकट ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। अब भाजपा ने जगदीश शेट्टार की सीट से महेश तेंगिनाकाई को उम्मीदवार बनाया है। महेश तेंगिनाकाई दो दशक से भी अधिक समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं। वह लिंगायत समुदाय के अच्छी खासी पैठ रखते हैं।
भाजपा 222 सीटों पर घोषित कर चुकी उम्मीदवार
भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब तक 224 सीटों में से 222 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले भाजपा ने मंगलवार को 189 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। फिर इसके एक दिन बाद बुधवार को भी 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS