Karnataka Election: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, जगदीश शेट्टार की सीट से इस कैंडिडेट को किया खड़ा

Karnataka Election: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, जगदीश शेट्टार की सीट से इस कैंडिडेट को किया खड़ा
X
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने 10 उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी कर दी। जगदीश शेट्टार की जगह पार्टी ने महेश तेंगिनाकाई को हुबली धारवाड़ सीट से उम्मीदवार बनाया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बीजेपी ने सोमवार को 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। बीजेपी ने अपने अनुभवी नेता अरविंद लिंबावली को महादेवपुरा सीट से हटा दिया, और उनकी जगह उनकी पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली को मैदान में उतारा। कांग्रेस के संपर्क में होने की अफवाहों के बीच, 2008 से इस सीट से विधायक रहे अरविंद लिंबावली को बीजेपी ने टिकट देने की पेशकश की थी। महादेवपुरा पिछले साल तब सुर्खियों में आया था जब भारी बारिश के कारण इस निर्वाचन क्षेत्र के कई इलाके पानी में डूब गए थे। यह कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों और हाउसिंग सोसाइटी का भी घर है।

इन उम्मीदवारों को भी दिया टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने हुबली-धारवाड़ मध्य विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश भाजपा महासचिव महेश तेंगिंकई को मैदान में उतारने की फैसला किया है। वहीं, हेब्बल से पूर्व मंत्री कट्टा सुब्रमण्य नायडू के बेटे कट्टा जगदीश को चुनावी मैदान में उतारा है। कोप्पल से लोकसभा के सदस्य रहे कराडी संगन्ना की बहू मंजुला अमरेश को कोप्पल विधानसभा की सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। कर्नाटक चुनाव के नामांकन में मात्र दो दिन बचे हुए हैं और पार्टी शिवमोगा व मानवी सीट के बारे में पार्टी अभी तक कोई निर्णय नहीं कर सकी है।

जगदीश शेट्टार ने थामा कांग्रेस का हाथ

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा से टिकट ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। अब भाजपा ने जगदीश शेट्टार की सीट से महेश तेंगिनाकाई को उम्मीदवार बनाया है। महेश तेंगिनाकाई दो दशक से भी अधिक समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं। वह लिंगायत समुदाय के अच्छी खासी पैठ रखते हैं।

भाजपा 222 सीटों पर घोषित कर चुकी उम्मीदवार

भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब तक 224 सीटों में से 222 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले भाजपा ने मंगलवार को 189 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। फिर इसके एक दिन बाद बुधवार को भी 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी थी।

Tags

Next Story